चक्रवात मिचौंग का असर तमिलनाडु के कई इलाकों में देखा जा रहा है। मूसलाधार बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बारिश से जुड़ी घटना में अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी हैं। आलम यह है कि भारी बारिश के बाद सड़कों पर सैलाब जैसे हालात हैं। सड़कों पर गाड़ियों की जगह नाव चल रह है। अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।
Published: undefined
चेन्नई के वेस्ट तंबरम सीटीओ कॉलोनी और सशिवराधन नगर इलाके में लोग आवाजाही के लिए नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं। चक्रवात मिचौंग के कारण बारिश के बाद शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि इलाके में कैसे हालात हैं।
Published: undefined
चेन्नई के अमरावती नगर में भी हालात बिगड़ गए हैं। यहां के आवासीय इलाकों में जलभरा हो गया है। लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नीचे दिए गए वीडियो में इस इलाके का भी आप हाल देख सकते हैं।
Published: undefined
तमिलाडु के साथ आंध्र प्रदेश में भी चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर देखा जा रहा है। तूफान के प्रभाव से बापटला में बारिश हो रही और तेज हवाएं चल रही हैं। चक्रवात आज 'गंभीर चक्रवाती तूफान' के रूप में राज्य के दक्षिणी तट पर नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच बापटला के करीब लैंडफॉल की संभावना है। इस इलाके का हाल भी आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।
Published: undefined
मिचौंग तूफान आज दोपहर तक आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है। नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच में तूफान टकराएगा जिसके बाद इसकी गति में कमी आएगी।
चेन्नई में भारी बारिश की वजह से 12 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। वहीं, कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। साथ ही, स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। चेन्नई में भारी बारिश के चलते पांच लोगों की मौत की खबर है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined