एक बार फिर उत्तर-पूर्वी राज्यों पर चक्रवाती तूफान का खतरा बढ़ गया है। साल का पहला चक्रवाती तूफान आसनी 10 मई को भारत के तटवर्ती इलाकों से टकरा सकता है। इस दौरान हवा की रफ्तार 90 KMPH तक हो सकती है। इससे पहले भारत में चक्रवात दिसंबर 2021 में आया था।
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार शाम को चक्रवात अंडमान सागर से बंगाल की खाड़ी में जाएगा और इसके बाद बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई जिलों में 8 तारीख से बारिश शुरू होने का अनुमान है। इसके अलावा विभाग ने ये भी बताया कि ये चक्रवात ओडिशा या आंध्र के तटों से भी टकरा सकता है। इस दौरान हवा की स्पीड 75 से लेकर 90 KMPH तक रह सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined