वीडियो

मध्य प्रदेश में आने वाला है कांग्रेस का तूफान, 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी पार्टी; विदिशा में राहुल का बड़ा दावा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “मध्य प्रदेश में 5 साल पहले आपने कांग्रेस की सरकार चुनी थी, लेकिन मोदी-शिवराज सिंह- अमित शाह ने विधायकों को खरीद कर आपकी चुनी हुई सरकार चोरी कर ली थी।"

राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है।
राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है। फोटोः @INCIndia

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख करीब है। ऐसे में तमाम नेताओं की रैलियां जारी हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज विदिशा पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश की बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने कांग्रेस को चुना था, लेकिन बीजेपी ने, मोदी ने, शिवराज ने और अमित शाह ने मिलकर चुनी हुई सरकार को चोरी करने का काम किया। आगे उन्होंने कहा कि हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था। बीजेपी ने जनता के साथ धोखा दिया। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है। मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को करीब 150 सीटें देने जा रही है।

Published: undefined

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “मध्य प्रदेश में 5 साल पहले आपने कांग्रेस की सरकार चुनी थी, लेकिन मोदी-शिवराज सिंह- अमित शाह ने विधायकों को खरीद कर आपकी चुनी हुई सरकार चोरी कर ली थी। बीजेपी के नेताओं ने आपके निर्णय और दिल की आवाज को कुचलने का काम किया था। प्रदेश के किसानों, युवाओं, छोटे व्यापारियों के साथ धोखा किया। बीजेपी ने कहा था कि कांग्रेस ये नहीं कर पाएगी लेकिन हमने पिछली बार किसानों का कर्ज माफ किया था।“

Published: undefined

राहुल गांधी ने कहा कि, “मध्य प्रदेश का किसान और मजदूर मजबूत नहीं है तो इसका मतलब हिंदुस्तान कमजोर है। हमारा मकसद पैसा गरीबों के जेब में डालने का है। जबकि बीजेपी का मकसद आपका पैसा अडानी जैसे अरबपतियों और बड़े कांट्रैक्टर्स को देने का हैं।“

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने छत्तीसगढ़ की सरकार की तरीफ करते हुए कहा कि," मैं छत्तीसगढ़ के किसानों से मिला। मैंने उनसे पूछा कि आपकी खेत की क्या कीमत है? किसान ने कहा- मुझे कीमत मालूम करने की जरूरत नहीं, क्योंकि मुझे खेत बेचना ही नहीं है। मुझे धान की सही कीमत मिल रही है। कांग्रेस सरकार ने हमारा कर्ज माफ कर दिया। ऐसे में जमीन क्यों बेचना... इसी तरह सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश में फिर से कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करेगी।"

Published: undefined

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, "मध्य प्रदेश में आप युवाओं से पूछोगे कि- आप क्या करते हैं? उनका जवाब होता है- कुछ नहीं। मोदी जी कहते हैं कि मध्यप्रदेश में हमने 500 कारखाने खोले हैं, लेकिन मोदी जी द्वारा खोला हुआ एक भी कारखाना नहीं दिखता। अभी मुझे पता चला कि आपके शहर के विकास के लिए 1,700 करोड़ रुपए भेजे गए, लेकिन आप तक एक रुपया नहीं पहुंचा। सारे पैसे BJP के भ्रष्ट मंत्रियों के जेब में चले गए।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined