मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का गुस्सा जारी है। राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा है। अब किसानों के इस आंदोलन से कांग्रेस भी जुड़ चुकी है। लगातार किसानों के हक में आवाज उठाने वाली कांग्रेस पार्टी ने कृषि कानून के मसले पर ऑनलाइन कैंपेन की शुरूआत की है। इस कैंपेन के जरिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मसले पर केंद्र में बैठी मोदी सरकार को घेरा है।
राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर इस इस कैंपेने के साथ जुड़ने की अपील करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार ने किसान पर अत्याचार किए- पहले काले क़ानून फिर चलाए डंडे लेकिन वो भूल गए कि जब किसान आवाज़ उठाता है तो उसकी आवाज़ पूरे देश में गूंजती है’ राहुल गांधी ने आगे कहा कि किसान भाई-बहनों के साथ हो रहे शोषण के ख़िलाफ़ आप भी #SpeakUpForFarmers campaign के माध्यम से जुड़िए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined