कोरोना की चौथी लहर में XE वेरिएंट से परेशान चीन की चिंता और बढ़ गई है। दरअसल, कोरोना संक्रमण के बीच हेनान प्रांत में एक शख्स में बर्ड फ्लू के H3N8 स्ट्रेन संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी इंसान में इस स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।
चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अनुसार देश में यह H3N8 बर्ड फ्लू वायरस 4 साल के बच्चे में पाया गया है। वह मध्य हेनान प्रांत में रहता है। जानकारी दी गई है कि बच्चे के घर में कौवे और मुर्गियां पले हुए थे। उन्हीं के संपर्क में आने पर वह बर्ड फ्लू के इस नए वेरिएंट से संक्रमित हुआ है।
हालांकि ये इंसानों को अभी संक्रमित नहीं कर सकता है, लेकिन विशेषज्ञ इसे खतरे के रूप में देख रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined