भारत-चीन सीमा विवाद के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। सेना के पूर्व अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान एक हो गए हैं। ऐसे में अगर कोई भी युद्ध होगा, वो एक से नहीं, दोनों से होगा। राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे में देश का बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है। दरअसल, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना के पूर्व अधिकारियों के साथ संवाद किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, भारत और चीनी सैनिकों के बीच गलवान और डोकलाम में हुई झड़प का आपस में संबंध है। यह पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत को चोट पहुंचाने की चीन की रणनीति का हिस्सा है। दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध भी हैं।
वहीं इस चर्चा में पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी चीन और पाकिस्तान के मामले पर खुलकर अपने विचार रखे। बातचीत के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डीडीएस संधू कहते हैं कि सभी देशवासियों को ये जरूर पता होना चाहिए कि क्या चल रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत सारी सैटलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे हम देख पाए कि जमीन पर हकीकत में क्या हो रहा है।
वहीं चर्चा में मौजूद मेजर जनरल बिशंभर दयाल (रिटायर्ड) कहते हैं कि 1967 से 2020 तक हमने चीन के साथ झड़प में अपना एक भी आदमी नहीं खोया, क्योंकि वो (चीन) डरता था। उन्होंने कहा कि चीन के साथ जितने समझौते हैं, वह सभी समझौतों का फायदा उठाता है।
चर्चा में शामिल रिटायर्ड मेजर जनरल दयाल का मानना है कि राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर चीन का पूरी तरह से बहिष्कार होना चाहिए। उनका कहना है कि सिपाही अकेला खड़ा हुआ है। एक जवान लड़ता है खेत के लिए दूसरे जवान से, पूरे देश को चीन को बोलना पड़ेगा या तो समझौता करो या फिर हम बॉयकाट करेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined