वीडियो

नवजीवन बुलेटिन: CBSE ने 12वीं कक्षा के नतीजे किए घोषित और प्रियंका गांधी ने योगी के 'वीकेंड लॉकडाउन' पर कसा तंज

CBSE ने 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई कि इस साल 88.78% छात्रों ने 12वीं सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की और यूपी में लगतार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार के 'वीकेंड लॉकडाउन' पर प्रियंका गांधी ने तंज कसा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

सीबीएसई 12वीं क्लास के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी जानकारी दी। आप http://cbseresults.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं। बोर्ड की ओर जानकारी दी गई कि इस साल 88.78% छात्रों ने 12वीं सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई इस साल परीक्षा में प्रदर्शन के मामले में टॉप थ्री पर हैं। इस साल जहां दिल्ली जोन में 94.39% परिणाम आया है, वहीं लड़कियों का प्रतिशत 92.15 प्रतिशत रहा। इस साल लड़कियों ने लड़कों से 5.96% बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल कोरोना संकट के कारण CBSE को लंबित बोर्ड परीक्षा रद्द करनी पड़ी थीं। हालांकि, सीबीएसई ने कहा कि कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए वो एक वैकल्पिक परीक्षा आयोजित करेगा, जो अपने परिणाम में सुधार करना चाहते हैं। हालात सामान्य होने के बाद यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यूपी में लगतार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार के वीकेंड लॉकडाउन पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तंज कसा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और सरकार अपनी असफलता छुपाने के लिए जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है। प्रियंका गांधी ने पिछले तीन दिनों में सामने आए नए मामले का जिक्र करते हुए ये ट्वीट किया है। प्रियंका गांधी का यह ट्वीट योगी सरकार के उस फैसले पर आया है जिसके तहत अब सूबे में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी की बात कही गई है। बता दें, यूपी में अब सोमवार से शुक्रवार ताक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ही बाजार, दुकानें मॉल व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान खुल सकेंगे। इस दौरान आर्थिक गतिविधियां जारी रहेंगी। इंडस्ट्री और बैंक भी खुले रहेंगे।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में आरोपित आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट से झटका लगा है। सोमवार को सुनवाई के दौरान कड़कड़डूमा कोर्ट ने इंटैलिजेंस ब्यूरो के स्टाफ अंकित शर्मा हत्याकांड में ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज कर दी। IB स्टाफ अंकित शर्मा की हत्या में ताहिर हुसैन आरोपित हैं। इससे पहले कोर्ट ने निलंबित निगम पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए बृहस्पतिवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। जिस पर सोमवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज कर दी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined