वीडियो

CAA: कांग्रेस की जिस महिला नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, उनका वीडियो सामने आने पर योगी सरकार में हड़कंप!

कांग्रेस मीडिया प्रवक्ता सदफ जफर ने फेसबुक लाइव करते हुए दिखया था कि योगी सरकार की पुलिस उपद्रवियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। अरेस्ट करने के कई दिन बाद भी यह पता नहीं चल पाया था कि पुलिस ने उन्हें कहां रखा था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की पुलिस का दोगला रवैया सामने आया है। हिंसक प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी करते उपद्रवियों को रोकने और उन्हें अरेस्ट करने की बजाय पुलिस ने कांग्रेस की मीडिया प्रवक्ता और टीचर रह चुकी सदफ जफर को ही गिरफ्तार कर लिया था। सदफ जफर के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में लेकर उनपर लाठियां बरसाई और उनके पेट पर लात से वार किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें सदफ जफर प्रदर्शन की जगह पर मौजूद पुलिस वालों से प्रदर्शनकारियों को रोकने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहती दिख रही हैं।

Published: undefined

दरअसल यह घटना 19 दिसंबर को लखनऊ में हुए प्रदर्शन के दौरान हुई। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन की जगह मौजूद सदफ जफर ने परिवर्तन चौक पर शरारती तत्वों द्वारा पुलिस पर पत्थर फेंकने के दौरान फेसबुक लाइव शुरू किया था।

Published: undefined

फेसबुक लाइव की इस वीडियो में सदफ लगातार पुलिस से कह रही हैं, “आप पत्थर फेंकने वालों को अरेस्ट क्यों नहीं कर रहे। हेलमेट लगाने का फाएदा क्या है, जब आप लोग कुछ कर नहीं रहे।” इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उल्टा उन्हें ही हिरासत में ले लिया। जिस समय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया, तब भी उनका फेसबुक लाइव था। वीडियो में कांग्रेस मीडिया प्रवक्ता कर रहीं हैं कि यहां तो पुलिस और प्रदर्शनकारियों में मिलीभगत है। जो लोग पत्थर फेंक रहे हैं पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।

Published: undefined

दूसरे वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी जब उन्हें गिरफ्तार करने आरही है तो वे कह रही हैं आप मुझे क्यों अरेस्ट कर रहे हैं। उन लोगों को अरेस्ट कीजिये जो पत्थर फेंक रहे हैं। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है।

Published: undefined

पुलिस यह बताने को तैयार नहीं थी कि उन्हें कहां रखा गया है। इस बात को लेकर उनके परिवार के लोग भी कई दिन से चिंता में हैं। उनके परिजनों ने पुलिस द्वारा उनके साथ बेरहमी से मार पिटाई के आरोप भी लगाए हैं। हालांकि उनके परिजनों ने बताया कि उन्हें लखनऊ की सेंट्रल जेल में रखा गया है। सदफ की भतीजी सिमरन राज वर्मा ने मीडिया को बताया, “उन्हें लखनऊ जेल में ट्रांसफर किया गया है। उन्हें पुलिस ने बेरहमी से पीटा। सदफ के खिलाफ तोड़फोड़, हत्या की कोशिश और विस्फोटक रखने से जुड़ी कई संगीन धाराओं समेत 14 धाराएं लगाई गई हैं।”

Published: undefined

इसके अलावा जफर की बहन नाहिद वर्मा ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके हाथ और पैरों पर लाठियां बरसाईं और उनके पेट पर लातों से वार किया, जिसके बाद उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग होने लगी। सिमरन ने बताया कि रिहाई मंच नाम का वकीलों का एक संगठन सदफ का केस अदालत में लड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने इस मामले में पूरे शहर से सामने आकर उनकी मदद की अपील की है।

Published: undefined

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर असम पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में जबरदस्त प्रदर्शन चल रहा है। पिछले दिनों दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन के कई मामले सामने आये थे, जिनमें उपद्रवियों ने कई बसों और निजी वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। लखनऊ में भी प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था। उतर प्रदेश हिंसा में अब तक मरने वालों की संख्या 18 हो चुकी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined