एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। यह विमान केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम को हादसे का शिकार हो गया था। विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय के मुताबिक डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर के अलावा कॉकपिट वाइस रिकॉर्ड भी मिल गया है। इसे अब जांच के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। बता दें कि इस हादसे अब तक दोनों पायलट सहित 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सौ से ज्यादा लोग घायल है ब्लैक बॉक्स और CVR से हादसे को लेकर अहम जानकारियां मिल सकती है। एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के अधिकारी नई दिल्ली से शनिवार सुबह कोझिकोड पहुंचे। इन सारे अधिकारियों ने हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया। सुशांत के पिता ने रिया की याचिका को खारिज करने की मांग की है। उन्होंने अदालत से अपील की है कि मामले की जांच सीबीआई को ही करने दी जाए। आपको बता दें, रिया की याचिका निष्प्रभावी हो चुकी है। केस की अगली सुनवाई 11 अगस्त को होगी। सुशांत राजपूत के पिता ने शीर्ष अदालत में कहा कि पिछले एक साल से रिया के आपराधिक कृत्य को साबित करने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। मुंबई पुलिस की जांच एक आईवॉश है। मुंबई पुलिस ने अपराधी को पकड़ने के लिए कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई। रिया ने इस मामले में गवाह सिद्धार्थ पीठानी को प्रभावित किया। सिद्धार्थ ने बिहार पुलिस के ईमेल को रिया को लीक किया। बता दें कि रिया चक्रवर्ती की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट 11 अगस्त को सुनवाई करेगा।
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच सीबीआई के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय ने भी शुरू कर दी है। इस केस में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती पूछताछ के लिए शनिवार को मुंबई स्थित ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के शक के चलते प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले की जांच कर रहा है। इससे पहले शुक्रवार को ईडी ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की थी। आपको बता दें, सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती समेत मां और पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सीबीआई ने आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 420, 406 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई की एफआईआर में रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के नाम हैं।
केरल के इडुक्की जिले में हुए भीषण भूस्खलन के बाद 50 से अधिक लोगों के लापता होने की सूचना है, इन्हें ढूंढ़ने के लिए शनिवार को लोगों और उपकरणों की सहायता से बड़े पैमाने पर एक खोज अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार मध्यरात्रि को राजामलाई में हुई इस त्रासदी में अबतक 21 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों को बचाया गया है जिनका इडुक्की, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बता दें, मुन्नार के लोकप्रिय पर्यटन स्थल से लगभग 30 किमी की दूरी पर यह हादसा उस समय हुआ, जब एस्टेट हाउस की चार लाइनों पर बड़े-बड़े पत्थर गिर गए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined