देश जब महंगाई से की मार झेल रहा था, उस समय बीजेपी का मकसद सिर्फ और सिर्फ चुनाव जीतना था। एक ओर जहां रसोई गैस, पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे थे, उस समय पैसे के दम पर बीजेपी असम, तमिलनाडु पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों को जीतने के लिए ऐड़ी चोटी का दम लगा रहे थी।
बीजेपी की ओर से इलेक्शन कमिशन को सौंपे गए खर्च के ब्योरे के मुताबिक, इस साल असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और केरल में हुए विधानसभा चुनावों में प्रचार पर भारतीय जनता पार्टी ने 252 करोड़ रुपये खर्च किए। पार्टी ने इन पांच राज्यों के चुनाव में प्रचार में 252,02,71,753 रुपये खर्च किए हैं।
इनमें से असम चुनाव में बीजेपी ने 43.81 करोड़ रुपये और पुडुचेरी चुनाव में 4.79 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि 252 करोड़ रुपये के 60 प्रतिशत हिस्से का इस्तेमाल यानी 151 रुपये बीजेपी ने सिर्फ तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य यानी पश्चिम बंगाल में खर्च किया। लेकिन अफसोस वहां भी पार्टी को मुंह की खानी पड़ी थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined