देश में इस समय चुनावी माहौल है। 5 राज्यों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरूआत 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश से होगी। यूपी की बात करें तो यहां 7 चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। 10 मार्च को नतीजे भी घोषित हो जाएंगे। इस बीच तमाम पार्टियां चुनाव की तैयारी में लगी है। कांग्रेस भी लगातार जनता के बीच जानकर उनकी परेशानियों के बारे में जान रही है। नवजीवन की टीम भी इस दौरान नोएडा पहुंची जहां कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक से कई मुद्दों पर सवाल किए। पंखुड़ी ने भी बेबाकी से अपनी बात रखी।
नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने महिलाओं को लेकर, लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान का कितना असर दिख रहा है इसपर अपनी बात रखी। इसके साथ ही पंखुड़ी पाठक ने मोदी औऱ योगी की सरकार पर जमकर हमला बोला। विकास, बेरोजगारी, शिक्षा और महंगाई को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने हमाल बोला। यही नहीं सरकार की नीतियों औऱ महिलाओं के प्रति बीजेपी की सोच पर भी बात की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined