भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा दिए जा रहे विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ओर से एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “यह शाहीन बाग अब सिर्फ आंदोलन नही रह गया है। यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है। देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है।”
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक कालीन फैक्ट्री में 7 लोगों की मरने की खबर है। मरने वालों में 2 युवक, 2 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। मौत का कारण फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव बताया जा रहा है। घटना की सूचना पाते ही सीएमओ, डीएम और एसपी समेत प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भी काफी भीड़ा इक्ट्ठा हो गई। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
आजमगढ़ में CAA के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव करने के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एसपी टी सिंह ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है। कुछ महिलाएं और बच्चे विरोध प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे, जब पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की तो कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में बदरपुर से बीएसपी उम्मीदवार नारायण दत्त शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है। खबरों के मुताबिक, शर्मा रात करीब एक बजे मीटिंग खत्म कर घर लौट रहे थे, उसी समय रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर हमला कर दिया। हमले के दौरान कार के सभी शीशे टूट गए। कार के अंदर बैठे विधायक और उनके साथी भी जख्मी हो गए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined