आमतौर पर अब तक आपने पुलिस जवानों को सड़कों पर हो रही मारपीट को शांत कराते हुए देखा होगा, लेकिन जब पुलिस ही सड़कों पर पहले मुक्केबाजी और फिर लाठी-डंडे से आपस में मारपीट करने लगे तो इसे आप क्या कहेंगे। ऐसा ही एक मामला बिहार पुलिस के जवानों का सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Published: undefined
मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय हाल्ट के पास डायल 112 पर तैनात बिहार पुलिस के दो जवान किसी बात को लेकर आपस में ही उलझ गए। दोनों के बीच जमकर लात-घूंसा चला। डंडे से भी एक-दूसरे पर दोनों ने प्रहार किया। मुख्य सड़क पर ही दोनों जवानों के बीच काफी देर तक मारपीट होती रही।
Published: undefined
इस बीच, सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो जब जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के पास पहुंचा तो उन्होंने दोनों पर कार्रवाई करते हुए दोनों को लाइन हाजिर कर दिया।
Published: undefined
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आपस में भिड़ने वाले पुलिस के दोनों जवान डायल 112 आपातकालीन सेवा पर तैनात हैं। कहा जा रहा है कि दोनों में अवैध वसूली करने के बाद राशि बंटवारे को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों अपनी वर्दी का लिहाज ही भूल गए और बीच सड़क पर ही आपस में भिड़ गए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined