वीडियो

नवजीवन बुलेटिन: सुशांत केस में पिता की अपील के बाद CBI जांच की सिफारिश और घाटी में दो दिन का लगा कर्फ्यू

सुशांत सिंह राजपूत मामले में पिता के.के. सिंह की अपील के बाद बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है और आर्टिकल 370 निरस्त होने की पहली वर्षगांठ से पहले कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से दो दिवसीय कर्फ्यू लगाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इस बात की जानकारी जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने दी है। आपको बता दें, बिहार सरकार ने ये फैसला सुशांत सिंह के पिता केके सिंह की अपील के बाद लिया है। इससे पहले सुशांत के पिता के.के. सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की थी और उनसे सुशांत की मौत के मामले में CBI जांच का आदेश देने का अनुरोध किया था।

आर्टिकल 370 निरस्त होने की पहली वर्षगांठ से पहले कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से दो दिवसीय कर्फ्यू लगाया गया है। सूत्रों ने बताया कि यह फैसला श्रीनगर में सोमवार को हुई सुरक्षा कोर समूह की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सेना के श्रीनगर मुख्यालय के 15 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस. राजू ने की। सूत्रों ने कहा कि यह फैसला इस विशेष जानकारी के बाद लिया गया कि अलगाववादी और पाकिस्तान प्रायोजित समूह हिंसक विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे है, जिससे सार्वजनिक व्यवस्था खतरे में पड़ सकती है।

राम मंदिर के शिलान्यास से पहले राम मंदिर भूमि पूजन का मुहूर्त बताने वाले पुजारी को कर्नाटक के बेलगावी में धमकी मिली है। इस सिलसिले में बेलागवी के तिलकवाड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। बेलगावी पुलिस ने बताया कि राम मंदिर के भूमि पूजन का मुहूर्त बताने वाले 75 साल के पुजारी विजयेंद्र को फोन पर धमकी मिली है। पुजारी विजयेंद्र ने बताया, 'धमकी देने वाले ने फोन पर कहा कि आपने मुहूर्त की तारीख क्यों बताई? आप इसमें शामिल क्यों हो रहे हैं?

देश में आज फिर कोरोना के 50 हजार से ज्याद मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52,050 मामले सामने आए हैं और 803 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ देश में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़कर 18,55,746 हो गई है। इसमें 5,86,298 मामले सक्रिय हैं और 12,30,510 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 38,938 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया