मलेशिया में बड़ा हादसा हुआ है। मलेशिया की रॉयल मलेशियाई नेवी के सालाना कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान नेवी के दो हेलीकॉप्टर की टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की जान चली गई।
Published: 23 Apr 2024, 11:18 AM IST
नेवी की यह रिहर्सल लुमुट के रॉयल मलेशियन नेवी स्टेडियम में हो रही थी। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर देखी जा सकती है। यह दोनों हेलिकॉप्टर फेनेक एम502-6 और एचओएम एम503-3 थे। पहला हेलीकॉप्टर क्रैश होकर स्टेडियम की सीढ़ियों पर जा गिरा जबकि दूसरा स्विमिंग पूल में जा गिरा।
Published: 23 Apr 2024, 11:18 AM IST
मलेशियाई नौसेना ने हादसे पर बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर नेवी की 90वीं वर्षगांठ पर 3 से 5 मई के बीच होने वाली सैन्य परेड की रिहर्सल कर रहे थे। हादसे में मारे गए सभी लोग हेलीकॉप्टर में सवार क्रू मेंबर थे।
वहीं, प्रशासन ने हादसे की जांच के लिए आयोग का गठन करने का ऐलान किया है। पिछले महीने ही रेस्क्यू ड्रिल के दौरान सेलान्गोर के पुलाउ आंगसा के पास मलेशियन मैरिटाइम इन्फोर्समेंट एजेंसी (एमएमईए) का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। यह हादसा पांच मार्च को हुआ था। हादसे में पायलट समेत दो लोगों की जान चली गई थी।
Published: 23 Apr 2024, 11:18 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Apr 2024, 11:18 AM IST