अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले से भारत को हजारों करोड़ का नुकसान होने वाला है। ट्रंप ने भारत का नाम सामान्य कर-मुक्त प्रवधानों (जीएसपी) की सूची से बाहर कर दिया है। इस प्रावधान के तहत भारत से निर्यात किए जाने वाले हजारों उत्पादों पर अमेरिका कर नहीं लेता है। इन उत्पदों पर कर में पूरी छूट मिलती है।
बता दें कि जीएसपी सूची में शामिल देशों के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका उनके हजारों उत्पदों पर कोई कर नहीं लगता। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अमेरिका का कहना है कि भारत के पांबदियों की वजह से उसे व्यापारिक नुकसान हो रहा है। ऐसे में इसे खत्म करना जरूरी था।
इस कानून के खत्म होने के बाद भारत को 40 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined