समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आज उत्तर प्रदेश गाजीपुर पहुंचे और मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी मौजूद थे। उनके साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में मुख्तार अंसारी परिवार नजर आ रहा है।
Published: 07 Apr 2024, 1:53 PM IST
मुख्तार अंसारी के आवास पर उनके परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि जो छवि पेश की गई है वो असली नहीं है। उनकी मौत पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए। क्या हम यह नहीं देख सकते कि उनके साथ भेदभाव हुआ? हम देख सकते हैं कि बीजेपी सरकार पर विदेशी धरती पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है? अब हम उनकी मौत पर सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, इसमें गलत क्या है?
यूपी के बांदा में दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में 28 मार्च की रात मुख्तार अंसारी की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने मुख्तार अंसारी के खाने में जहर देने का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच मौत के अगले ही दिन शुरू हो गई थी। अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह इस मामले की जांच कर रही हैं।
Published: 07 Apr 2024, 1:53 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 Apr 2024, 1:53 PM IST