मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के एक कोचिंग में क्लास के दौरान अचानक एक छात्र बैठे-बैठे गिर गया और अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट माना जा रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।
Published: undefined
यह वाकया बुधवार की दोपहर के बाद का है। इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में पीसीएस की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई चल रही थी। कक्षा में अन्य छात्रों के साथ राजा नाम का छात्र भी मौजूद था। वह अचानक कक्षा की बेंच पर बैठे-बैठे गिर जाता है। उसे साथी छात्र उठाते हैं और अस्पताल ले जाते हैं, जहां कुछ देर बाद ही चिकित्सक उसे मृत घोषित कर देते हैं।
Published: undefined
प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि वह प्रोटीन की अतिरिक्त डाइट लेता था और बाल झड़ने के चलते कुछ दवाइयां भी ले रहा था। वहीं, मौत की वजह को कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। कोचिंग संचालक का कहना है कि जैसे ही राजा की तबीयत बिगड़ी, उसे मुश्किल से पांच मिनट के भीतर छात्रों और स्टाफ के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया और उसके परिवार को सूचना दी।
Published: undefined
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ दिख रहा है कि राजा क्लास के दौरान बाकी छात्रों के साथ कक्षा में बैठा है। कुछ ही देर में वह बैठे-बैठे असहज होता है और थोड़ी ही देर में वह अपने सामने की डेस्क पर गिर पड़ता है। घटना से हतप्रभ आसपास के छात्र फौरन उसे मौके से उठाते हैं और वहां से अस्पताल ले जाते हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined