भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 50 हज़ार 209 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 704 मरीज़ों ने अपनी जान गंवा दी। इन नए मामलों के साथ ही देश में अब कोरोना के कुल मामले 83 लाख 64 हज़ार 86 तक जा पहुंचे हैं। इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 24 हज़ार 315 हो गई है। अब तक देश में 77 लाख 11 हज़ार 809 लोग कोरोना वायरस को मात देने में सफल हुए हैं और इस बीमारी से जीते हैं।
प्याज और आलू के बढ़ते दामों को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्याज के दाम ने सेंचुरी और आलू के दाम ने हाफ सेंचुरी मार दिया है। यही भाजपा के लोग प्याज की माला पहनकर घूमा करते थे और गाना गाते थे 'महंगाई डायन खाए जात है।' अब जब प्याज का दाम 100 रु।किलो हो गया है इन्हें महंगाई डायन नहीं भौजाई नजर आ रही है।
देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले ही वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है। शहर के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता ऐसी नहीं है कि उसमें सांस भी लिया जा सके। दिल्ली के कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) या हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है।गुरुवार सुबह को दिल्ली के द्वारका में एक्यूआई 456 तक पहुंच गया।यह स्थिति बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए बेहद बुरा है.द्वारका के अलावा आरके पुरम में AQI का स्तर 451, आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास के इलाके में 440 और लोधी रोड में 394 तक पहुंच गया।
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज शाम मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला क्वालीफायर मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में दिल्ली की नजर पहली बार फाइनल का टिकट हासिल करने पर रहेगी। अब से पहले कभी भी टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined