देश की राजधानी दिल्ली स्थित निजामुद्दीन की मरकज बिल्डिंग में मौजूद लोगों में से अब तक 24 को कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है। उन्होंने बताया है कि मरकज बिल्डिंग में 1500 से 1700 लोग मौजूद हो सकते हैं।इनमें 1033 लोगों को अब तक निकाला गया है और 334 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है जबकि 700 लोग को क्वारंटाइन में रखा गया है। उधर, कोरोना वायरस और निजामुद्दीन के मुद्दे को लेकर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक उच्च-स्तरीय बैठक भी हुई।
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मौलाना के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही मौके पर डॉक्टरों की एक टीम डेरा डाले हुए हैं।नगर निगम के कर्मचारी द्वारा पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही यहां पर ड्रोन से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है। आपको बता दें, दिल्ली के निजामुद्दीन में 13 मार्च से 15 मार्च तक लगभग 2000 लोगों की धार्मिक बैठक तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों की जानकारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के 18 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज जोरदार तेजी के साथ हुई है।सेंसेक्स में करीब 800 अंकों तेजी पर और निफ्टी में 200 अंकों की तेजी पर कारोबार शुरु हुआ।बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 876 अंक की बढ़त के साथ 29,316 के आसपास कारोबार कर रहा है।वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 199.85 अंक की बढ़त के साथ 8,480.95 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 75.50 रुपये के स्तर पर खुला।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined