वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह और पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम बुशफायर क्रिकेट बैश मैच में खेलेंगे। यह मैच आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग से प्रभावित लोगों की मदद करने के मकसद से धन जुटाने के लिए एक चैरिटी क्रिकेट मैच के रूप में अगले महीने आठ फरवरी को खेला जाएगा।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, अकरम और युवराज के अलावा आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लेंगर और मैथ्यू हेडन ने भी इस मैच में खेलने की पुष्टि की है।
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बुशफायर क्रिकेट बैश मैच पोंटिंग एकादश टीम का कोच नियुक्त किया गया है।
Published: undefined
साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में अपने पहले दौर में हमवतन वीनस विलियम्स और तीसरे दौर में मौजूदा विजेता जापान की नाओमी ओसाका को पटखनी देने वाली अमेरिका की युवा महिला टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ का सफर चौथे राउंड में आकर रविवार को थम गया। अमेरिका की ही सोफिया केनिन ने टूर्नामेंट के सातवें दिन महिला एकल के चौथे राउंड के मुकाबले में हमवतन कोको को 6-7, 6-3, 6-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
14वीं सीड केनिन ने पहला सेट हारने के बाद दो घंटे नौ मिनट में जाकर यह मुकाबला जीता। इस जीत के साथ केनिन पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही।
Published: undefined
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चार बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस ने प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुने जाने पर अपने क्रिकेट संचालन और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को बधाई दी है। मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर लिखा, "2011 विश्व कप विजेता और हमारे क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर खान को देश के सबसे बड़े नागरिक पुरस्कारों में से एक प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई।"
टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव (434 विकेट) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जहीर को भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। वह 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं।
Published: undefined
अपनी कप्तानी में भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को खुद ही अपने आलोचकों को जवाब देना होगा। कपिल ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "वे (पंत) बेहद प्रतिभाशाली हैं और वे किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। उन्हें खुद ही अपना करियर संवारना होगा। उसका एक ही रास्ता है कि वे रन बनाएं। वे ऐसा करके ही लोगों को गलत साबित कर सकते हैं।"
उन्होंने साथ ही कहा, "जब आप प्रतिभाशाली होते हैं तो लोगों को साबित करना आपका काम होता है। खिलाड़ियों को खुद का आकलन करना होगा। उन्हें चयनकर्ताओं को टीम से बाहर करने या आराम देने का विकल्प कभी नहीं देना चाहिए।"
Published: undefined
खेल समुदाय ने 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को देशवासियों को बधाई दी। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लिखा, "आप सभी भारतीय को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।"
Published: undefined
पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, "आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद।"
Published: undefined
पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा, "न्यूजीलैंड से आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।"
Published: undefined
न्यूजीलैंड में टी-20 मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा, "भारतीय होने पर गर्व क्योंकि वे महान हैं, जिन्होंने इस महान देश में जन्म लिया। गणतंत्र दिवस की बधाई।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined