खेल

तंबू में सोने, पानीपूरी बेचने वाले यशस्वी जायसवाल ने मुंबई में खरीदा शानदार फ्लैट, नए घर में शिफ्ट हुआ परिवार

जयसवाल के भाई ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि यशस्वी की हमेशा एक इच्छा थी। अपना खुद का घर बनाने का। इसके लिए यशस्वी ने कड़ी मेहनत की है।

फोटो: @BCCI
फोटो: @BCCI 

भारत ने डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से हरा दिया है। यशस्वी जायसवाल का डेब्यू मैच उनके लिए काफी यादगार रहा। 21 साल के यशस्वी जायसवाल ने डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले गए इस मैच में 171 रनों की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यशस्वी जायसवाल डेब्यू टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं।

टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में अपनी इस शानदार शुरुआत के बाद जयसवाल ने अपने परिवार को मुंबई में एक शानदार नया घर गिफ्ट में दिया है। जयसवाल फिलहाल मुंबई में एक 2 बीएचके फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहता था। अब मुंबई में एक 5 बीएचके के विशाल फ्लैट खरीदा है।

Published: undefined

जयसवाल के भाई ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह बार-बार हमें कह रहे थे कि प्लीज जल्दी शिफ्ट हो जाओ। मैं इस घर में नहीं रहना चाहता हूं। टेस्ट मैच के दौरान भी वह हमसे शिफ्टिंग प्लांस के बारे में पूछते थे। पूरी जिंदगी उनकी एक ही तमन्ना थी कि खुद का घर हो। आपको पता है कि वह कैसे और कहां से आए हैं। वह सिर पर छत होने की अहमियत समझते हैं, खासतौर पर मुंबई जैसे शहर में।”

इस दौरान उनके भाई ने कहा कि 21 वर्षीय उस खिलाड़ी के लिए एक नई शुरुआत है, जो तंबू में सोता था, पानीपूरी बेचता था, आईपीएल खेल देखने के लिए पेड़ों पर चढ़ जाता था। यशस्वी के पिता इस समय अपने बेटे की कामयाबी के लिए प्रार्थना करने कांवड़ यात्रा पर गए हुए हैं। उनके भाई ने बताया, “वह (यशस्वी) लंबे समय से इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। मेरे पिता कांवड़ यात्रा पर गए हैं और यशस्वी के लिए प्रार्थना कर रहे थे।”

बता दें कि यशस्वी ने 387 गेंदों पर 171 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का लगाया। यशस्वी जायसवाल को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined