खेल

WTC Final: टीम इंडिया का फिर टूटा WTC चैम्पियन बनने का सपना, ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 41 रन पर चार विकेट और स्कॉट बोलैंड ने 46 रन पर तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पहली पारी में शानदार 163 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

फोटो: @ICC
फोटो: @ICC 

टीम इंडिया को को लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में पांचवें दिन रविवार को 209 रन की पराजय झेलनी पड़ी। भारत की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गई। भारत ने सुबह के सत्र में अपने शेष सात विकेट गंवा दिए।

भारत पहली बार न्यूजीलैंड से हारा था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाये थे जबकि भारतीय टीम 296 रन तक ही पहुंच पायी थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन पर घोषित कर भारत के सामने 444 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। भारत की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता बन गया।

Published: undefined

पांच दिनों तक चले टेस्ट क्रिकेट के इस महामुकाबले में आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली। वह पहली ऐसी टीम है, जिसने क्रिकेट के हर फॉर्मेट के विश्व कप को जीता है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की थी, वहीं से यह तय हो गया था कि उनकी टीम इस मैच में फ्रंट फुट पर है। उसके बाद गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा मौका नहीं दिया।

हालांकि दूसरे और तीसरे दिन भारतीय टीम ने काउंटर अटैक करने का प्रयास तो किया था लेकिन वह कारगर साबित नहीं हो पाया। भारत को अपनी दूसरी पारी में काफी बढ़िया शुरूआत मिली थी। टॉप चार बल्लेबाजों ने अपनी पारी को सकारात्मक तौर पर शुरू किया था लेकिन रोहित, कोहली, पुजारा, रहाणे सभी ने गलत शॉट का चयन किया, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

Published: undefined

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 41 रन पर चार विकेट और स्कॉट बोलैंड ने 46 रन पर तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पहली पारी में शानदार 163 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

भारत की तरफ से आज विराट कोहली 49, अजिंक्य रहाणे 46, श्रीकर भरत 23 बनाकर आउट हुए जबकि मोहम्मद शमी 13 रन पर नाबाद रहे। भारत ने कल के तीन विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया था। विराट ने 44 और रहाणे ने 20 रन से भारतीय पारी को आगे बढ़ाया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined