खेल

WPL Auction 2023: स्मृति मंधाना का धमाल, बनी अब तक की सबसे महंगी खिलाड़ी! जानें और खिलाड़ियों पर बरसे कितने रुपये?

IPL की तर्ज पर पहली बार होने जा रही इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में 448 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से अधिकतम 90 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी। यानी एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकती हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

विमेंस प्रीमियर लीग को लेकर ऑक्शन मुंबई में जारी है। WPL के पहले संस्करण का आयोजन इस साल चार से 26 मार्च के बीच किया जाएगा। आईपीएल की तर्ज पर पहली बार होने जा रही इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में 448 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से अधिकतम 90 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी। यानी एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकती हैं।

सबसे पहला नाम स्मृति मांधना का आया जिसे बैंगलोर ने तीन करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा। मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले 50 लाख के रुपए के बेस प्राइस पर बोली लगाई। वहीं हरमनप्रीत कौर को एक करोड़ 80 लाख रुपए में मुंबई इंडियंस ने खरीदा। इसके अलावा न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 50 लाख रुपए में खरीदा।

Published: undefined

जानें किस खिलाड़ी को किस टीम ने खरीदा?

करोड़ों रुपये में बिके ये खिलाड़ी

  • स्मृति मांधना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीन करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा

  • एश्ले गार्डनर पर गुजरात ने खर्च किए 3.20 करोड़

  • इंग्लैंड की सुपरस्टार ऑलराउंडर नैट सिवर को मुंबई ने 3.20 करोड़ की जबरदस्त बोली के साथ खरीद लिया

  • भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा

  • भारत की युवा स्टार बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ की बोली के साथ खरीदा

  • शेफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया

  • ऑस्ट्रेलिया की स्टार ओपनर बेथ मूनी को 2 करोड़ रुपये की मोटी रकम में गुजरात जायंट्स ने खरीदा है

  • भारत की तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर पर भी जमकर बोली लगी और आखिर में मुंबई ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा

  • भारत की युवा विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष पर तगड़ी बोली लगी और RCB ने 1.90 करोड़ में उन्हें खरीदा

  • हरमनप्रीत कौर को एक करोड़ 80 लाख रुपए में मुंबई इंडियंस ने खरीदा

  • बैंगलोर ने एलिस पैरी को 1.70 करोड़ में खरीदा

  • भारत की युवा पेस सनसनी रेणुका सिंह को RCB ने 1.50 करोड़ रुपये खरीदा।

  • भारत की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को मुंबई इंडियंस ने 1.50 करोड़ में खरीद लिया

  • साउथ अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर मैरिजैन कैप को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा

  • ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर टाहलिया मैक्ग्रा को यूपी वॉरियर्ज ने 1.40 करोड़ में खरीदा है

  • ऑस्ट्रेलिया की सुपरस्टार बल्लेबाज और दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग को 1.10 करोड़ ने दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

  • उत्तर प्रदेश ने सोफी एक्लेस्टन को 1.2 करोड़ में खरीदा

  • साउथ अफ्रीका की धाकड़ पेसर शबनिम इस्माइल को 1 करोड़ में यूपी ने खरीदा

  • न्यूजीलैंड की युवा लेग स्पिन ऑलराउंडर एमेली कर को मुंबई ने 1 करोड़ में खरीदा

Published: undefined

इन खिलाड़ियों पर लगी लाखों की बोली

  • भारत की स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा को गुजरात ने 75 लाख रुपये में खरीदा

  • ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को गुजरात जायंट्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा

  • ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को 70 लाख रुपये में यूपी वॉरियर्ज ने खरीदा

  • इंग्लैंड की विस्फोटक बल्लेबाज सोफिया डंकली को 60 लाख में गुजरात ने खरीदा है

  • वेस्टइंडीज की पूर्व स्टार बल्लेबाज डिएंड्रा डॉट्टिन को गुजरात जायंट्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा

  • भारत की अनुभवी पेसर शिखा पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा है, उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था

  • न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 50 लाख रुपए में खरीदा

  • भारत की युवा बल्लेबाज हरलीन देओल को 40 लाख रुपये की बेस प्राइस पर गुजरात जायंट्स ने खरीदा

  • भारत की बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को 40 लाख रुपये के बेस प्राइस पर यूपी वॉरियर्ज ने खरीदा

  • भारत की बाएं हाथ की स्पिन ऑलराउंडर राधा यादव को 40 लाख के बेस प्राइस में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

  • अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं भारत की श्वेता सहरावत को 40 लाख रुपये में यूपी ने खरीद लिया

  • अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की स्टार रहीं पेसर तितास साधु को 25 लाख रुपये में दिल्ली ने खरीदा

  • अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की सबसे सफल गेंदबाज रहीं स्पिनर पार्शवी चोपड़ा को 10 लाख के बेस प्राइस में यूपी ने खरीदा

  • यूपी वॉरियर्ज ने 10 लाख रुपये में यशश्री को खरीदा है

Published: undefined

अभी तक कितने खिलाड़ियों को खरीदा गया ?

खबर लिखे जाने तक ऑक्शन के दौरान का ब्रेक जारी था। करीब ढाई घंटे से ज्यादा की नीलामी के बाद अभी तक कुल 34 खिलाड़ियों को खरीदा गया है, जिसमें से 15 विदेशी नाम हैं। आपको बता दें, कुल 43.75 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिसमें सबसे ऊंची बोली स्मृति मांधना पर, 3.40 करोड़ रुपये लगी है। यूपी वॉरियर्ज ने सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को खरीदा है, जबकि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5-5 खिलाड़ी ही खरीदे हैं।

वहीं सबसे ज्यादा खर्च अभी तक मुंबई ने किये हैं- 12 करोड़ के ऑक्शन पर्स में से मुंबई ने 9.40 करोड़ रुपये खर्चे हैं। वहीं सबसे कम खर्च दिल्ली कैपिटल्स ने किए हैं। उन्होंने 8.05 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और अभी भी 3.95 करोड़ रुपये बचे हैं।

Published: undefined

आरसीबी अपने प्लान ए में कामयाब रही: अभिनव मुकुंद

पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद का मानना है कि मौजूदा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने जो प्लान ए बनाया था, उसमें वह कामयाब रही है। मार्की सेट में, आरसीबी ने भारत की उपकप्तान और बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा, जो नीलामी में किसी खिलाड़ी के लिए सबसे अधिक बोली थी। उन्होंने न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में और ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख ऑलराउंडर एलिसे पेरी को 1.7 करोड़ रुपये में अपने नाम किया।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि आरसीबी अपनी योजनाओं में बहुत स्पष्ट थी। वे स्मृति मंधाना को चाहते थे, चाहे कुछ भी हो। वे उन्हें एक नेतृत्व और ओपनिंग के विकल्प के रूप में देख रहे थे। उसके बाद, वे सोफी डिवाइन को उनके ओपनिंग पार्टनर के रूप में अपने नाम किया है।" मुकुंद ने दूसरे नीलामी ब्रेक के दौरान आईएएनएस से कहा, उन्हें बाएं हाथ ही ओपनिंग जोड़ी मिली है। ये तीन खिलाड़ी थीं, जिन्हें आरसीबी प्लान ए विकल्पों के रूप में देख रही थी और जहां तक मेरा मानना है प्लान ए ने उनके लिए पूर्णता काम किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined