खेल

खेल की 5 बड़ी खबरें: साउथैंप्टन में बारिश, दूसरे सेशन का भी खेल मुश्किल और इस साल US ओपन में 1000 फीसदी दर्शक होंगे शामिल

भारत-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच बारिश के कारण अभी तक नहीं शुरू हो पाया है और अमेरिकी टेनिस संघ ने घोषणा की है कि इस साल होने वाले यूएस ओपन में 100 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी दी जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

साउथैंप्टन में बारिश जारी, टॉस के बिना ही लिया गया लंच ब्रेक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच बारिश के कारण अभी तक नहीं शुरू हो पाया है। साउथैंप्टन में लगातार हो रही बारिश की वजह से पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया है। वहीं अब माना जा रहा है कि दूसरा सेशन भी बारिश से प्रभावित हो सकता है, क्योंकि अभी तक बारिश नहीं रुकी है, और मैदान काफी हद तक गीला हो गया है। बारिश रुकने के बाद भी आज धूप निकलने की कोई संभावना नहीं है। ऐसी स्थिति में मैदान सूखने में और ज्यादा वक्त लग सकता है। मूसलाधार बारिश की वजह से अभी तक टॉस भी नहीं हो सका है। इस ऐतिहासिक मुकाबले का पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ चुका है। वहीं बीसीसीआई ने ट्वीट कर मैच के देरी से शुरू होने की जानकारी दी है।बीसीसीआई ने कहा है कि पहला सेशन का खेल रद्द कर दिया गया है।साउथैंप्टन में हो रही बारिश की वजह से मैदान फिलहाल खेलने लायक नहीं है।0

Published: undefined

महिला क्रिकेट: भारत की पहली पारी 231 रन पर सिमटी

भारतीय महिला टीम की पहली पारी यहां काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को 231 रनों पर सिमट गई और इससे इंग्लैंड को 165 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई। इंग्लैंड ने दूसरे दिन नौ विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा 73 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि शैफाली वर्मा ने 96 और स्मृति मंधाना ने 78 बनाए। इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने चार विकेट और कप्तान हीथर नाइट ने दो विकेट लिए, जबकि कैथरीन ब्रंट, अन्या श्रुबसोल, नताली स्काइवर और कैटी क्रॉस को एक-एक विकेट मिला। भारतीय महिला टीम को दूसरे दिन शेफाली और मंधाना ने मजबूत शुरूआत दिलाई थी और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 167 रन जोड़े थे। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारतीय पारी बिखर गई और फिर संभल नहीं सकी। इससे पहले, भारतीय टीम ने आज पांच विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया और हरमनप्रीत कौर ने चार और दीप्ति ने खाता खोले बिना पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि हरमनप्रीत (4) रन के स्कोर पर ही अपना विकेट गंवा बैठी। टीम ने इसके बाद तानिया भाटिया (0) और स्नेह राणा (2) के विकेट भी गंवा दिए। पूजा वस्त्राकर ने हालांकि दीप्ति के साथ मिलकर कुछ सधी हुई बल्लेबाजी लेकिन कुछ देर बाद वह भी 33 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गइर्ं। इसके तुरंत बाद झूलन गोस्वामी (1) आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुईं।

Published: undefined

ICC ने यूनीसेफ के साथ मिलकर कोरोना राहत के लिए फंडरेजर अभियान शुरू किया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण एशिया में कोरोना राहत के लिए यूनीसेफ की मदद को लेकर फंडरेजिंग अभियान शुरू किया है। यह अभियान भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले लांच किया गया है। आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, "आईसीसी इस कठिन समय में यूनीसेफ का समर्थन कर रही है जिससे बच्चों का जीवन और भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।" उन्होंने कहा, "अभियान के हिस्से के रूप में, आईसीसी यूनिसेफ में योगदान करने के लिए अपने डिजिटल चैनलों पर अपने दर्शकों के आधार का लाभ उठाएगा।" आईसीसी के कार्यवाहक सीईओ जिओफ आलार्डिस ने कहा, "यूनीसेफ के साथ साझेदारी कर हम कोरोना राहत कार्यो का समर्थन कर रहे हैं। हम डब्ल्यूटीसी के फाइनल का इस्तेमाल फंड जुटाने के लिए करेंगे। हम दुनियाभर में क्रिकेट प्रशंसकों से अपील करते हैं कि वे साथ आएं और इस कठिन समय में यूनीसेफ के कार्यो का समर्थन करें।"

Published: undefined

इस साल यूएस ओपन में 100 फीसदी दर्शक शामिल होंगे

अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने घोषणा की है कि इस साल होने वाले यूएस ओपन में 100 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी दी जाएगी। न्यूयार्क में 30 अगस्त से 12 सिंतबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में सात लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है। पिछले साल हुए ऑस्ट्रेलिन ओपन के बाद यूएस ओपन पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होगा जिसमें पूरी क्षमता के साथ दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी होगी। यूएस ओपन ने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी कर कहा, "2021 यूएस ओपन में बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर में 100 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की इजाजत होगी। इस टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री 15 जुलाई से होगी।" यूएसटीए के सीईओ माइक डोवसे ने कहा, "हम इस साल यूएस ओपन से दर्शकों का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। महामारी के कारण कई चुनौतियां आई लेकिन हमारे खेल ने एकजुटता दिखाई और चुनौती का सामना किया।"

Published: undefined

हॉकी इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक के लिए 16 सदस्यीय पुरुष टीम घोषित की

हॉकी इंडिया ने आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों 2020 में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुप्रतीक्षित 16 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम की शुक्रवार को घोषणा कर दी। टीम में 10 से अधिक खिलाड़ी ऐसे हैं, जो ओलंपिक में पदार्पण करेंगे। इस टीम में अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश और मिडफील्डर मनप्रीत सिंह के साथ-साथ ओलंपिक खेल चुके अन्य खिलाड़ियों में हरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार और मनदीप सिंह शामिल हैं। अनुभवी बीरेंद्र लाकड़ा को भी टोक्यो 2020 के लिए टीम का हिस्सा बनने का एक उपयुक्त अवसर मिला। लाकड़ा घुटने में चोट के कारण 2016 रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसके अलावा, अमित रोहिदास, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, नीलकांत शर्मा, सुमित नवोदित फॉरवर्ड शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह और ललित कुमार उपाध्याय टीम में शामिल हो रहे हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined