क्रिकेट विश्व कप में भारत के मैच खेलने से पहले ही फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के शुरुआती मैच से पहले भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज बीमार हो गया है। खबरों के मुताबिक, शुभमन गिल को डेंगू हो गया है।
Published: undefined
रविवार को होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप मैच में शुभमन का खेलना संदिग्ध है। गिल अगर इस मुकाबले से बाहर होते हैं तो इशान किशन को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है। हाल के दिनों में वनडे में भारत के सबसे शानदार बल्लेबाज गिल कथित तौर पर तेज बुखार से पीड़ित हैं और इस मामले पर अंतिम फैसला लेने से पहले शुक्रवार को उनका डेंगू के लिए परीक्षण किया जाएगा।
Published: undefined
गौरतलब है कि शुभमन गिल इस साल भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। वह वनडे क्रिकेट में एक हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। भारत को विश्व कप जीतना है तो उसमें गिल का रोल बेहद अहम होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined