खेल

World Cup 2023: भारत-पाक के अलावा विश्व कप में ये मुकाबले होंगे हाईवोल्टेज, इन मैच को मिस नहीं करना चाहेंगे फैंस

वनडे विश्व कप 2023 में भारत पाकिस्तान के अलावा और ऐसे कई मुकाबले हैं, जिसमें कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया गया है। आपको बता दें, विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से होगा और फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप का सबसे बड़ा और हाईवोल्टेज मैच भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत के विश्व कप की शुरूआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबले से होगी।

विश्व कप 2023 में ना सिर्फ भारत-पाकिस्तान बल्कि कई ऐसे मुकाबले होंगे जिनपर दुनिया की नजरें रहेंगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि भारत पाकिस्तान के अलावा और ऐसे कौन से मुकाबले हैं, जिसमें कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

Published: undefined

भारत-पाकिस्तान (15 अक्टूबर, 2023)

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा दर्शकों को आकर्षित करने वाले और बहुप्रतीक्षित होते हैं और जब वे विश्व कप में होते हैं तो उम्मीदें दूसरे स्तर पर बढ़ जाती हैं। भारत-पाकिस्तान की टक्कर इसलिए सबसे बड़ी होती है क्योंकि यह दोनों क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी हैं। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत के बीच 7 मुकाबले हुए हैं। जिसमें भारत का एक शानदार रिकॉर्ड अजेय है। आज तक पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ नहीं जीत सकी है।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (5 अक्टूबर, 2023)

विश्व कप का आगाज ही इस बड़े मैच से होगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड 2019 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट थी और वह मैच क्रिकेट इतिहास का सबसे यादगार मैच रहा था। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड इस साल भी विश्व कप की फेवरेट टीमें हैं। 2019 विश्व कप जीतने के बाद इंग्लैंड ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप भी जीत लिया था।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (8 अक्टूबर, 2023)

8 अक्टूबर को सभी की निगाहें चेन्नई पर होंगी क्योंकि भारत विश्व कप का अपना पहला मैच खेलेगा और रोहित शर्मा की टीम को पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ी मेहनत करनी होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे फॉर्मेट की दो सबसे धाकड़ टीमें हैं। ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा बार विश्व कप जीतने वाली टीम है तो वहीं इंडिया हर बार ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने वाली टीम है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (13 अक्टूबर, 2023)

दक्षिण अफ्रीका ने 2019 विश्व कप में केवल तीन मैच जीते, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उनमें से एक जीत प्रतियोगिता के अंतिम ग्रुप मैच में मिली जब उन्होंने फाफ डु प्लेसिस के शानदार शतक के दम पर मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया को हराया। 2019 विश्व कप में भी दक्षिण अफ्रीका ने तीन मुकाबले जीते थे, जिसमें से एक जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी।

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (7 अक्टूबर, 2023)

अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में कभी भी बड़ा उलटफेर करके दुनिया को चौंका सकती हैं। खासकर बांग्लादेश इन कामों को करने में माहिर है। बांग्लादेश का विश्व कप 2023 में पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला दिलचस्प देखने को मिलेगा क्योंकि दोनों एशियाई टीमों ने पिछले टूर्नामेंटों में कुछ रोमांचक खेल दिखाए हैं।

Published: undefined

आपको बता दें, 2023 का वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर को पिछले बार की विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूज़ीलैंड के बीच मैच से अहमदाबाद में शुरू होगा। 19 नवंबर को फ़ाइनल भी अहमदाबाद में खेला जाएगा, जबकि सेमीफ़ाइनल मैच 15 नवंबर और 16 नवंबर को क्रमशः मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे।

मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान आईसीसी और बीसीसीआई ने बहुप्रतीक्षित विश्व कप का शेड्यूल जारी किया। यह टूर्नामेंट शुरु होने में अब सिर्फ़ 100 दिन बाक़ी हैं। ग़ौरतलब है कि 2015 और 2019 विश्व कप के कार्यक्रम 12 महीने पहले ही जारी कर दिए गए थे।

भारत ने सीधा किया विश्वकप में क्वालिफाई

मेज़बान होने के कारण भारत ने विश्व कप में सीधा क्वालिफ़ाई किया है, वहीं 2022-2023 विश्व कप सुपर लीग में शीर्ष आठ में जगह बनाने के कारण अफ़ग़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका को भी सीधा प्रवेश मिला है। बाक़ी की बची दो टीमों का निर्धारण ज़िम्बाब्वे में चल रहे विश्व कप क्वालिफ़ायर से होगा, जिसमें श्रीलंका, वेस्टइंडीज़, आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड्स, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएई, यूएसए और ज़िम्बाब्वे की टीमें भाग ले रही हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined