भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सबसे तेजी से अपने 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ वे ऐसा करने वाले विश्व के 12वें और भारत के तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। इससे पहले इस कारनामे को करने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के नाम था।
मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे मैच के दौरान कोहली ने यह कीर्तिमान बनाया है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। विराट कोहली इस टूर्नामेंट में शुरुआत से ही अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।
विराट कोहली के अलावा भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं।
Published: undefined
बता दें कि सबसे तेज 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम था। कोहली ने अब तक 417 पारियां (131 टेस्ट, 224 वनडे और 62 टी-20) खेल कर 20000 पूरे किये हैं। सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा दोनों ही 453 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे जबकि आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 468 पारियों में 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था।
Published: undefined
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में रविवार को पाकिस्तान के साथ खेलते हुए कोहली ने 77 रनों की पारी के दौरान सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन बनाने का कीर्तिमान भी अपने नाम किया था।
बता दें कि टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अभी तक खेले अपने सारे मैच जीते हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। अपने सभी मैचों में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया 9 अंकों के साथ इस समय लिस्ट में तीसरे नंबर पर बनी हुई है। आज के मैच के नतीजे आना अभी बाकी हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined