इंग्लैंड और वेल्स में जारी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 टूर्नामेंट बेहद ही रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। टूर्नामेंट में अब तक 40 मुकाबले खेले जा चुके हैं और पांच लीग मैच अभी बाकी हैं। इसी के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें बिलकुल साफ दिखाई देने लगी हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और भारत ने सेमीफाइनल में अपनी पक्की जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया 14 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है जबकि भारतीय टीम 13 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। इस बार टूर्नामेंट में 5 ऐसी टीमें हैं जिनका सफर इस वर्ल्ड कप में खत्म हो चुका है। आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट में कैसा रहा इन 5 टीमों का सफर।
Published: undefined
अफगानिस्तान
Published: undefined
टूर्नामेंट में सभी मैच हारकर शून्य अंक से साथ सबसे पहले बाहर हुई अफगानिस्तान की टीम। सभी युवा खिलाड़ियों से भरी टीम ने पाकिस्तान को अभ्यास मैच में हराकर शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन टूर्नामेंट में टीम कुछ कमल नहीं दिखा सकी। अफगानिस्तान ने अभी तक अपने सभी मैच हारे हैं। हालांकि टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी मैच गुरूवार को लीड्स में खेलना है।
Published: undefined
दक्षिण अफ्रीका
Published: undefined
टूर्नामेंट के शुरुआत में ही मेजबान इंग्लैंड से हारने के बाद प्रोटियाज टीम लगातार खराब प्रदर्शन के चलते अपने अधिकतर मैच हारती चली गयी। बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से बाहर होना भी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी रही। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने अब तक 8 मुकाबले खेले, जिसमें दो में जीत हासिल की जबकि पांच मैच हारे जबकि टीम का एक मैच टाई हो गया था। हालांकि अभी दक्षिण अफ्रीका को अपना आखिरी लीग मैच मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से खेलना है।
Published: undefined
वेस्टइंडीज
Published: undefined
टूर्नामेंट के शुरुआत में जिस तरह के कयास इस कैरिबियाई टीम के लिए लगाये जा रहे थे कुछ ही मैचों के बाद सब ग़लत साबित हुए. टूर्नामेंट में लगातार हार की वजह से अंकतालिका में ऊपर नहीं आपाई और गुरुवार को टीम इंडिया से हारते ही कैरेबियाई टीम भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। विंडीज में इस टूर्नामेंट में महज़ एक मुकाबला जीता जबकि अन्य में उसे हर मिली. एक मुकाबला बेनतीजा रहा. महज़ 3 अंकों के साथ टीम 9वें स्थान पर रही.
Published: undefined
श्रीलंका
Published: undefined
श्रीलंका ने आठ मैचों में से तीन में जीत दर्ज की, जबकि उसे तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज कर भी श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। अंकतालिका में श्रीलंका आठ अंकों के साथ छठे पायदान पर है। अब उसका अगला मुकाबला छह जुलाई को टीम इंडिया के खिलाफ है।
Published: undefined
बांग्लादेश
Published: undefined
दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने वाली बांग्लादेशी टीम भी मंगलवार को टीम इंडिया से हारते ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। टीम ने आठ मैचों में से तीन जीते हैं जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा। अंकतालिका में बांग्लादेश सात अंकों के साथ सातवें पायदान पर है।
Published: undefined
टूर्नामेंट में अगर ऑस्ट्रेलिया अपना मैच दक्षिण अफ्रीका से हार जाती है और भारत श्रीलंका के साथ होने वाला अपना आखिरी मैच भी जीत लेती है, तो इस स्थिति में भारतीय टीम टॉप पर पहुंच जाएगी और इंग्लैंड के हारने की स्थिति में पाकिस्तान चौथे नंबर पर होगी। ऐसे में भारत पाकिस्तान की सेमीफाइनल में भिंड़त तय है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined