आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेला जाना है। बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है और पाकिस्तान का सफर भी आज के मैच के बाद खत्म हो जाएगा। पाकिस्तानी कप्तान सरफराज ने भी माना है कि आज के मैच में जीत हासिल करने के लिए पाकिस्तान को किसी चमत्कार की जरुरत है। सरफराज ने दावा किया है कि आज के मैच में उनकी टीम बांग्लादेश सामने 500 रनों का लक्ष्य रखेगी।
लगातार चार मैचों में हार का सामना करने वाली टीम आज अपने आखिरी मैच में भी चमत्कार की उम्मीद लिए बैठी है। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सरफराज ने कहा, 'जाहिर है हम यहां हर मैच को जीतने के लिए आए हैं। हम अंतिम लीग मुकाबले को जीत कर अपने अभियान को खत्म करना चाहेंगे।'
Published: undefined
सरफराज ने कहा, 'सेमीफाइनल के लिए जो जरूरत है हम वह करने की कोशिश करेंगे लेकिन हमें वास्तविकता के साथ रहना होगा। अगर अल्लाह ने चाहा तो आज के मैच में चमत्कार हो सकता है। यह ऐसा है कि आप 600, 500, 400 रन बनाये और फिर उसी पिच पर विरोधी टीम को 50 रन पर आउट कर दे तब आप 316 रन के जरूरी अंतर से जीत सकते है। अगर आपको लगता है कि यह संभव है तो हम कोशिश कर सकते हैं।'
बता दें कि टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, इंडिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच में इंग्लैंड की जीत के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गयी थीं। लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर आज के मैच में अगर पाकिस्तान टॉस हारती है और बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी का फैसला करती है तो पाकिस्तान बिना एक गेंद डाले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined