खेल

खेल की 5 बड़ी खबरें: वुमन टी20 चैलेंज का आज से आगाज और वनडे क्रिकेट में विराट-रोहित की बादशाहत बरकरार

वुमन टी20 चैलेंज का तीसरा सीजन आज से शुरू हो रहा है। इसका पहला मुकाबला बीते साल की चैंपियन सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच शारजाह में खेला जाएगा और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में अपने शीर्ष-2 स्थान कायम रखे हैं।

फोटो: @IPL
फोटो: @IPL 

वुमन टी20 चैलेंज के तीसरे सीजन का आज से आगाज

वुमन टी20 चैलेंज का तीसरा सीजन आज से शुरू हो रहा है। इसका पहला मुकाबला बीते साल की चैंपियन सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच शारजाह में खेला जाएगा। आपको बता दें, सभी मैच शारजाह में खेले जाएंगे। पहला मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 4 मैच होंगे, जिसमें 3 टीमें मौजूदा चैम्पियन सुपरनोवाज, पिछले साल की उपविजेता वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स भाग लेंगी। ये तीनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसके बाद 9 नवंबर को फाइनल होगा। टूर्नामेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं।

Published: undefined

आईसीसी वनडे रैंकिंग : कोहली, रोहित ने कायम रखे अपने स्थान

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में अपने शीर्ष-2 स्थान कायम रखे हैं। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद बुधवार को ताजा वनडे रैंकिंग जारी की गई। पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी इमाद वसीम ने बल्लेबाजी रैंकिग में तीन स्थान आगे बढ़ते हुए 49वें स्थान पर कब्जा जमा लिया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन उनके रेटिंग अंकों में आठ अंकों का इजाफा हुआ है। आजम ने तीन मैचों की सीरीज में 221 रन बनाए, जिसमें आखिरी मैच में खेली गई 125 रनों की पारी भी शामिल है।

Published: undefined

फोटो: IANS

औरेंज कैप राहुल के पास, पर्पल कैप रबादा के पास बरकरार

आईपीएल-13 में लीग चरण मैचों की समाप्ति के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा के पास क्रमश: औरेंज कैप और पर्पल कैप बरकरार है। राहुल अभी भी लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और इसलिए औरेंज कैप भी उन्हीं के पास है। राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए अंतिम मैच में 29 रन बनाए थे और इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट का अंत 14 मैचों में 670 रनों के साथ किया। चेन्नई ने पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया था हालांकि चेन्नई टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। राहुल के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वार्नर ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 85 रनों की नाबाद पारी खेली।

Published: undefined

फोटो: IANS

इस वेस्टइंडीज खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जॉनी ग्रेव ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से इसकी पुष्टि की है। सैमुअल्स ने दिसंबर 2018 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने बोर्ड को बताया था कि वह जून में संन्यास ले रहे हैं। 39 साल के सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 हजार से ज्यादा रन है। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं।

Published: undefined

फोटो: IANS

पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेटर कोविड पॉजिटिव

पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट कायद-ए-आजम में हिस्सा लेने वाला एक क्रिकेटर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान के विकेटकीपर बिस्मिल्लाह खान में दक्षिण पंजाब के साथ खेले जा रहे दूसरे राउंड के मैच में बीमारी के लक्षण दिखे थे, लेकिन चौथे दिन तक उनका टेस्ट नहीं लिया गया। इसके बाद अदनान अकमल ने मैदान पर उनका स्थान लिया। इस मामले के कारण मौजूदा टूर्नामेंट पर काले बादल छा गए हैं, क्योंकि टर्नामेंट की सभी छह टीमें एक ही होटल में रुकी हैं। इसी बीच, आबिद अली, इमाम उल हक और हैरिस सोहेल को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम से रिलीज कर दिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined