महिला प्रीमियर लीग यानी WPL के पहले संस्करण का सफर अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 26 मार्च 2023 यानी आज इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। आपको बता दें, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
आपको बता दें, टूर्नामेंट के प्वाइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर होने की वजह से फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी थी। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम को फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ा। टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच शुक्रवार को खेला गया था। इसमें मुंबई की टीम ने यूपी को 72 रनों से हराया।
Published: undefined
दोनों टीमों के इस टूर्नामेंट में सफर की बात करें तो इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्हें छह मैचों में जीत मिली है, तो दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम को भी टूर्नामेंट के कुल छह मैचों में जीत मिली है, जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन प्वॉइंट टेबल में बेहतर रन रेट होने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर रही।
Published: undefined
वहीं दोनों टीमों के आमने सामने की बात की जाए तो 22 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें कुल दो बार आमने-सामने आई हैं। इनमें एक मैच के नतीजे मुंबई इंडियंस के पक्ष में तो दूसरे मैच के नतीजे दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में रहे हैं। यानी कांटे का मुकाबला रहा है। ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है।
Published: undefined
दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉडः- जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मारिजैन कप्प, टिट्स साधु, एलिस कैपसे, तारा नॉरिस, लॉरा हैरिस, जसिया अख्तर, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति , अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मोंडल
मुंबई इंडियंस स्क्वॉडः- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, नीलम बिष्ट, हीथर ग्राहम, धारा गुज्जर, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, अमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट, च्लोए ट्रायॉन, पूजा वस्त्रकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined