वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई कर दी। गेल ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट सेशन में चहल को रोस्ट किया। चहल आजकल सोशल मीडिया पर काफी वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और उन्हीं को लेकर गेल ने उन्हें ट्रोल किया और उन्हें खीझ दिलाने वाला बताया।
गेल ने कहा, "मैं टिक टॉक से कहने वाला हूं कि वो तुम्हें ब्लॉक कर दें। हकीकत में तुम सोशल मीडिया पर बहुत पकाते हो। तुम्हें अभी इसी वक्त सोशल मीडिया छोड़ने की जरूत है। हम तुम से थक गए हैं चहल। मैं तुम्हें अपनी जिंदगी में दोबारा नहीं देखना चाहता। मैं तुम्हें ब्लॉक करने वाला हूं।"
ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर चहल की टांग खिंचाई की है। हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स के साथ इंस्टाग्राम पर ही बातचीत में चहल को मसखरा बताया था। यह दोनों आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में चहल के साथ ही खेलते हैं।
Published: undefined
भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने टी-20 विश्व कप-2007 में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर लगाए गए छह छक्कों को याद किया है। साथ ही बताया है कि किस तरह से एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने उन्हें गुस्सा दिलाया था। युवराज ने इसके अलावा एक और मैच का जिक्र करते हुए बताया है कि छह छक्के लगाने के बाद उन्होंने दिमित्री मास्केरनस द्वारा उनकी गेंदों पर लगाए गए पांच छक्कों को भी याद किया और कहा कि छह छक्के उनका एक तरह से मास्केरनस को जवाब था।
बीबीसी की पोडकास्ट पर युवराज ने कहा, "फ्रैडी (फ्लिंटॉप) तो फ्रैडी है। उन्होंने मुझसे कुछ कहा और मैंने पलट कर कुछ कहा। मैं खुश था कि मैंने छह छक्के लगाए, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कुछ दिनों पहले मुझे मास्केरनस ने वनडे में पांच छक्के मारे थे।"
बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "मैंने जब छठा छक्का मारा उसके तुरंत बाद पलट पर फ्रैडी की तरफ देखा और फिर मास्केरनस की तरफ, जो मेरी तरफ देखकर मुस्करा दिए।"
युवराज ने कहा कि स्टुअर्ट के पिता क्रिस ब्रॉड ने उनसे अपने बेटे का करियर 'करीब-करीब खत्म करने के कारण' एक जर्सी साइन करने को कहा था। युवराज ने कहा, "उनके पिता, क्रिस ब्रॉड मैच रेफरी थे। वो अगले दिन मेरे पास आए और कहा कि आपने तो मेरे बेटे का करियर तकरीबन खत्म ही कर दिया है और अब आपको उसके लिए शर्ट पर हस्ताक्षर करना होगा।"
Published: undefined
भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि उन्होंने अपना नया लुक वेस्टइंडीज के महान कप्तान विवियन रिचर्डस और 2011 विश्व कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देखकर किया है। कपिल ने कहा कि ये दोनों उनके हीरो हैं। कपिल ने चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा एक जारी एक वीडियो में कहा, " मैंने सर विवियन रिचर्डस को आपके इंस्टाग्राम पर देखा था। वह मेरे हीरो हैं और मैंने सोचा क्यों नहीं? मैं अपने हीरो को फॉलो करूंगा। "
उन्होंने कहा, " मैंने धोनी को भी देखा और वह भी मेरे हीरो हैं। विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने अपने बाल कटवा लिए थे। तो मैंने सोचा कि क्यों नहीं, अब मेरे पास मौका है इसलिए मैंने ऐसा किया।"
रिचर्डस ने चेन्नई सुपर किंग्स के ट्वीट कर जवाब देते हुए कपिल से कहा, " आपने सही प्रेरणा ली मेरे दोस्त। "
Published: undefined
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि भारतीय अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को गेंदबाजी करना उनके लिए अब तक सबसे मुश्किल रहा है। पुजारा ने 2018-19 में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) द्वारा आयोजित क्यू एंड ए सेशन में जब कमिंस से पूछा गया कि वह कौन सा बल्लेबाज हैं, जिन्हें गेंदबाजी करते हुए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
कमिंस ने कहा, " वहां बहुत से हैं, दुर्भाग्य से। लेकिन मैं किसी और का नाम लेने वाला हूं और वह भारत का (चेतेश्वर) पुजारा है। वह वास्तव में हमारे लिए काफी मुश्किल था।"
26 वर्षीय कमिंस ने कहा, "वह (पुजारा) वास्तव में उस सीरीज में रॉक थे। उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल था। उनकी एकाग्रता दिन ब दिन काफी मजबूत थी। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में वह अब तक के एक मुश्किल बल्लेबाज हैं।"
Published: undefined
तजाकिस्तान ने कहा है कि वह कोविड-19 के कारण अपने फुटबाल सीजन को 10 मई तक के लिए स्थगित कर रहा है। तजाकिस्तान की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा गया है, "तजाकिस्तान में सभी फुटबाल टूर्नामेंट्स 10 मई तक स्थगित कर दिए गए हैं।"
उन्होंने कहा, "तजाकिस्तान फुटबाल महासंघ ने गणतंत्र के मुख्यालय की बात को मानते हुए कोविड-19 के खतरे से बचने के लिए अस्थायी तौर पर खेल टूर्नामेंट को बंद करने का फैसला किया है, ताकि जनता के स्वास्थ की सुरक्षा की जाए।"
तजाकिस्तान उन देशों में था जो कोविड-19 के कारण भी अपने फुटबाल सीजन को चालू रखे हुए था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined