खेल

खेल की खबरें: दीपक चाहर अफ्रीका सीरीज से बाहर, इस बॉलर को मिली जगह और T20 वर्ल्ड कप से पहले ENG के लिए राहत की खबर

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों से बाहर हो गए हैं और टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दीपक चाहर साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर, वाशिंगटन सुंदर टीम में शामिल

पीठ में जकड़न के चलते तेज गेंदबाज दीपक चाहर दक्षिण अफ्ऱीका के खिलाफ होने वाले अंतिम दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह वनडे टीम में स्पिन गेंदबाज करने वाले ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को बयान जारी करते हुए कहा कि वह बेंगलुरु में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे जहां उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा जाएगा। चोट की गंभीरता या ठीक होने के समय की कोई जानकारी नहीं दी गई है। भारत इससे पहले चोट के चलते जसप्रीत बुमराह को टी20 विश्व कप के लिए खो चुका है। स्पिन गेंदबाज करने वाले ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को चाहर की जगह वनडे टीम में शामिल किया गया है। वॉशिंगटन ने दो महीने पहले लंकाशायर के लिए अपना पिछला प्रतिस्पर्धी मैच खेला था। फील्डिंग के दौरान उनके बाएं कंधे में चोट लगी थी और वह घर लौट गए थे। चाहर को टी20 विश्व कप के लिए चार स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया है लेकिन पीठ की हालिया चोट उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने की दौड़ से बाहर कर देगी। चाहर को अन्य रिजर्व खिलाड़ियों और चोटिल बुमराह के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के साथ दक्षिण अफ्ऱीका सीरीज समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होना था।

चाहर इस साल चोट के कारण लगभग छह महीने क्रिकेट से दूर रहे हैं। फरवरी में वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी20 मैच के दौरान उन्हें पैर में चोट लगी थी। एनसीए में रहकर इस चोट से रिहैब के दौरान उनकी पीठ में समस्या शुरू हुई। वह आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए थे और अगस्त में भारत के जि़म्बाब्वे दौरे पर उन्होंने एकादश में वापसी की। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विरुद्ध अभ्यास मैच के लिए ब्रिस्बेन जाने से पहले पर्थ में भारतीय टीम का छोटा कैंप लगा है। तेज गेंदबाज चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी इस दौरान नेट गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम के साथ हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि चयनकर्ता अगले दो दिनों में बुमराह के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की घोषणा करेंगे। मोहम्मद शमी को इस दौड़ का प्रबल दावेदार माना जा रहा है जो कोरोना से ठीक होने के बाद बेंगलुरु में पूर्ण फिटनेस प्राप्त करने पर काम कर रहे हैं। भारत वनडे सीरीज में 1-0 से पीछे है और अगले दोनों मैच करो या मरो वाले होंगे। दूसरा मैच रांची जबकि अंतिम मैच दिल्ली में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए भारतीय दल : शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रजत पाटीदार, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर

Published: undefined

सुलतान जोहोर कप में भारतीय जूनियर हॉकी टीम की कप्तानी करेंगे उत्तम सिंह

हॉकी इंडिया ने 22 अक्टूबर से मलेशिया के जोहोर बाहरू में होने वाले सुलतान जोहोर कप के लिए उत्तम सिंह की कप्तानी में 18 सदस्यीय भारतीय जूनियर हॉकी टीम की घोषणा की। भारतीय टीम ने 2019 में ब्रिटेन के खिलाफ कड़े मुकाबले में हारकर रजत पदक जीता था। भारत का इस वर्ष के संस्करण में ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका, मेजबान मलेशिया और गत चैंपियन ब्रिटेन से मुकाबला होगा। यह टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद हो रहा है।

कप्तान उत्तम सिंह 2021 में घर पर हुए जूनियर विश्व कप अभियान में उतरे थे और इस वर्ष जकार्ता में एशिया कप 2022 में सीनियर टीम में पदार्पण किया था। बॉबी सिंह धामी को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत 22 अक्टूबर को मलेशिया के खिलाफ करेगा। भारत का 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा। दो दिन के विश्राम के बाद भारत का 25 अक्टूबर को जापान से और 26 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। भारत का 28 अक्टूबर को ब्रिटेन से मुकाबला होगा जबकि फाइनल 29 अक्टूबर को खेला जायगा। भारतीय टीम: गोलकीपर: मोहित एचएस, अंकित मलिक; डिफेंडर: आमिर अली, शारदानंद तिवारी, रोहित, अमनदीप लाकड़ा, सायरिल लुगुन; मिडफील्डर: विष्णुकांत सिंह, राजिंदर सिंह, अंकित पाल, पूवन्ना सीबी, अमनदीप, जॉनसन पूर्ति; फॉरवर्ड: उत्तम सिंह (कप्तान), अंगद बीर सिंह, अरिजीत सिंह हुंदल, बॉबी सिंह धामी, सुदीप चिरमाको

Published: undefined

T20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के लिए राहत की खबर

टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। टीम के कप्तान और दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक जोस बटलर इंजरी से ठीक हो चुके हैं। बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में हिस्सा ले सकते हैं। ये मुकाबला 9 अक्टूबर को खेला जाना है। जोस बटलर ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था लेकिन वहां पर वो एक भी मुकाबला नहीं खेले थे। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कुल सात टी20 मुकाबले खेले गए थे लेकिन उनमें से बटलर एक भी मैच का हिस्सा नहीं थे। बटलर को द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी और इसी वजह से वो पूरी पाकिस्तान सीरीज में नहीं खेले थे। बटलर को लेकर इंग्लैंड की टीम कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती थी। टीम के हेड कोच मैथ्यू मॉट ने कहा था कि बटलर को लेकर हम कोई खतरा नहीं उठाना चाहते हैं क्योंकि वर्ल्ड कप आने वाला है। उनकी इंजरी ज्यादा थी। इसीलिए उनको लगातार रेस्ट दिया जा रहा है।

Published: undefined

श्रीलंका ने मलेशिया को 72 रन से हराया

मल्शा शेहानी (दो रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से श्रीलंका ने मलेशिया को महिला एशिया कप में शनिवार को एकतरफा अंदाज में 72 रन से हरा दिया। श्रीलंका ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 105/7 रन बनाये लेकिन उसकी गेंदबाजों खास तौर पर मध्यम तेज गेंदबाज मल्शा शेहानी ने 1.5 ओवर में दो रन पर चार विकेट लेकर मलेशिया को 9.5 ओवर में मात्र 33 रन पर निपटा दिया। मलेशिया की तरफ से ओपनर एलसा हंटर ने सर्वाधिक 18 रन बनाये।

श्रीलका की तरफ से नीलाक्षी डिसिल्वा ने 21 और ओशादी रनासिंघे ने नाबाद 23 रन बनाये जिससे टीम 105 के स्कोर तक पहुंच सकी। श्रीलंका की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और वह छह अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका की भी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई हैं।

Published: undefined

महिला एशिया कप: भारत की बांग्लादेश पर शानदार जीत, सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम

सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (55 और 10 रन पर दो विकेट) के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने बांग्लादेश को शनिवार को 59 रन से हराकर महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा। भारत को कल पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसने उस हार को भुलाते हुए बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। यह मैच शेफाली वर्मा का मैच बन गया। उन्होंने ना सिर्फ़ एक तेज अर्धशतकीय पारी खेली बल्कि कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी लिए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस जीत से भारत सेमीफाइनल के और भी करीब पहुंच गया है।

शेफाली ने 44 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। शेफाली ने इस मैच में कप्तानी संभाल रही स्मृति मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए 98 रन की बड़ी साझेदारी की। मंधाना ने 38 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 47 रन बनाये। जेमिमाह रोड्रिग्स ने 24 गेंदों में चार चौकों के सहारे 35 रन बनाये लेकिन अंतिम 10 ओवरों में रन गति तेज नहीं हो सकी और भारत 159 रन तक ही पहुंच सका। भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद बांग्लादेश की बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा और मेजबान टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 100 रन तक ही पहुंच सकी। बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुलतान ने 36 और फरगाना हक ने 30 रन बनाये।

भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 13 रन पर दो विकेट और शेफाली वर्मा ने 10 रन पर दो विकेट लिए जबकि रेणुका सिंह और स्नेह राणा को एक-एक विकेट मिला।

भारतीय कप्तान मंधाना ने मैच के बाद कहा, "पिछला मैच हमारे लिए निराशाजनक था। लेकिन हमने वापसी की। मुझे लड़कियों पर गर्व है। आज हमने एक टीम की तरह प्रदर्शन किया। शेफाली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और जेमिमाह ने पारी का शानदार अंत किया। दीप्ति ने आखिरी पांच गेंदों पर बेहतरीन अप्रोच दिखाया। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में भी हम शानदार थे। हमने खूब डॉट गेंदें की और उन्हें गलती करने पर मजबूर किया। तेज गेंदबाजों के लिए विकेट लेना यहां आसान नहीं था, लेकिन हमारे तेज गेंदबाजों ने भी अच्छा किया।"

प्लेयर ऑफ द मैच शेफाली ने कहा, " जो टीम चाहती है, मैं वह हर कुछ करने के लिए तैयार हूं। मैं खुश हूं कि आज बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अच्छा कर सकीं। मैं अच्छे क्षेत्र में गेंदबाजी करना चाहती थी। यहां बल्लेबाजी कठिन था और गेंद नीची रह रही थी। यह अर्धशतक बहुत मेहनत से और बहुत दिनों बाद आया है, इसलिए मैं बहुत खुश हूं।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined