खेल

यूएस ओपन: टूट गया 20 बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले रोजर फेडरर का सपना, बुल्गारिया के इस खिलाड़ी से हार कर हुए बाहर

आर्थर एश स्टेडियम में बुल्गारिया के खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया और फेडरर के खिलाफ अपने करियर की पहली जीत दर्ज की। फेडरर पांच बार अमेरिका ओपन का खिताब जीत चुके हैं।दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच तीन घंटे से ज्यादा देर तक चला।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने यहां साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में उलटफेर करते हुए स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को मात दी। दिमित्रोव ने पांच सेट तक चले एक रोमांचक मुकाबले में 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर को 3-6, 6-4, 3-6, 6-4, 6-2 से पराजित किया।

दिमित्रोव पहली बार अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच तीन घंटे से ज्यादा देर तक चला।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

आर्थर एश स्टेडियम में बुल्गारिया के खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया और फेडरर के खिलाफ अपने करियर की पहली जीत दर्ज की। फेडरर पांच बार अमेरिका ओपन का खिताब जीत चुके हैं।

इन दोनों के बीच इससे पहले कुल सात मुकाबले हुए थे, लेकिन सभी मैच फेडरर के नाम रहे। दिमित्रोव इन मैचों में खेले गए 18 सेट में से केवल दो सेट ही जीत पाए।

Published: undefined

सेमीफाइनल में दिमित्रोव का सामना पांचवीं सीड डेनिल मेदवेदेव से होगा। दमदार फॉर्म में चल रहे मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को 7-6 (8-6), 6-3, 3-6, 6-1 से हराया। वह 2010 के बाद अमेरिका ओपन के अंतिम-4 में जगह बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं

बता दें कि यूएस ओपन के शुरुआती मुकाबले में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नगल और फेडरर के बीच मुकाबला काफी चर्चा में रहा था। इस दौरान अपने कमाल के स्किल्स से नगल ने फेडरर को चौंका दिया था। हालांकि दूसरे राउंड में सुमित बाहर हो गए थे। फेडरर के अलावा नोवाक जोकोविच भी चोट के चलते गेम बीच में छोड़कर बाहर हो चुके हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined