खेल

WPL: मुंबई-यूपी के बीच एलिमिनेटर मुकाबला आज, फाइनल में जगह बनाने उतरेंगी दोनों टीमें, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

WPL 2023 का एलिमिनेटर मैच आज मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स की महिला टीमों के बीच खेला जाना है। ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है, क्योंकि जो भी टीम यह मैच जीतेगी उसका फाइनल में मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। महिला आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच आज मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स की महिला टीमों के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा, जो शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। आज का ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है, क्योंकि जो भी टीम यह मैच जीतेगी उसका फाइनल में मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। ऐसे में दोनों टीमें फाइनल में क्वालिफाई करने के इरादे से मैदन में उतरेगी।

आपको बता दें, दिल्ली की टीम पहले ही बेहतर नेट रन रेट के आधार पर फाइनल में क्वालिफाई कर चुकी है। मंगलवार को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया था, जिसके बाद दिल्ली ने फाइनल में जगह बना ली थी। बता दें, दिल्ली ने इस टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेले। जिसमें से 6 में जीत हासिल की जबकि 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने 12 अंकों के साथ सबसे बेहतर रन रेट के चलते फाइनल में जगह बना ली है।

Published: undefined

अब दूसरा फाइनलिस्ट कौन होगा? इस जवाब आज के मैच के बाद मिल जाएगा। बता दें, मुंबई इंडियंस ने इस टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेले, जिसमें से 6 में जीत हासिल की जबकि 2 मैच में हार का सामना किया। मुंबई 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर है। तो वहीं यूपी वॉरियर्स की टीम ने 8 में से 4 मैच जीते हैं जबकि 4 मैच में उसे हार नसीब हुई है। इसके साथ 8 अंकों के साथ यूपी नंबर 3 पर रही है।

Published: undefined

मुंबई की इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

मुंबई की टीम में ऐसी कई खिलाड़ी हैं जो इस मुकाबले में यूपी वारियर्स पर भारी पड़ सकती हैं। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने की बात की जाए तो हेली मैथ्यूज और हरमनप्रीत कौर सबसे आगे हैं। मैथ्यूज ने 8 मैचों में 232 रन बनाए। उनका हाईएस्ट स्कोर 77 रन नाबाद रहा। वहीं हरमनप्रीत कौर ने इतने ही मैचों की 7 पारियों में 230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए। उनका सर्वेश्रेष्ठ स्कोर 65 रन रहा है।

वहीं अगर मु्ंबई इंडियंस की गेंदबाजों की बात की जाए तो सायका इशाक और अमेलिया केर यूपी वारियर्स की नाक में दम कर सकती हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक 13-13 विकेट चटकाए हैं। लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाए तो सायका और अमेलिया संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। महिला आईपीएल 2023 में सायका का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट आउट करना रहा है। वहीं अमेलिया केर का बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट आउट करना रहा।

मुंबई के नाक में दम कर सकती हैं यूपी की ये खिलाड़ी!

यूपी वारियर्स की ताहलिया मैक्ग्रा का WPL 2023 में बल्लेबाजी में जलवा रहा है। वह इस टूर्नामेंट में ओवर ऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बैटर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 295 रन बनाए हैं। वह इस टूर्नामेंट में अब तक 4 अर्धशतक लगा चुकी हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 90 रन नाबाद रहा। तहालिया के अलावा एलिसा हीली का बल्ला भी खूब चला है। उन्होंने यूपी वारियर्स के लिए 8 मैचों में 242 रन बनाए हैं। एलिसा टूर्नामेंट में अब तक 2 अर्धशतक जड़ चुकी हैं।

ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि यूपी वारियर्स की ताहलिया मैक्ग्रा ने कमाल की बॉलिंग भी की है। उन्होंने सबसे ज्यादा 14 विकेट चटकाए हैं। इस बीच 13 रन देकर 4 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी लीग में अब तक अच्छी बॉलिंग की है। दीप्ति ने विमेंस प्रीमियर लीग में 9 विकेट झटके हैं।

Published: undefined

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नताली साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्रकार, इस्सी वोंग, हुमायरा काजी, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक

यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सबनिम इस्माइल, सिमरन शेख, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined