ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी की पुरुष हॉकी टीमें रविवार को अपना-अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। जर्मनी ने जहां ओई हॉकी स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मुकाबले में ओलंपिक चैम्पियन अर्जेटीना को 3-1 से हराया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को पेनाल्टी शूटआउट के बाद 3-0 से हराया।
Published: 01 Aug 2021, 11:46 AM IST
नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबला निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी पर छूटा था। शूटआउट के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने अपने गोलकीपर एंड्रयू लेविस चार्टर के साहसिक प्रदर्शन के दम पर यह मुकाबला अपने नाम किया।
Published: 01 Aug 2021, 11:46 AM IST
दूसरी ओर, जर्मनी ने लुकास विंडफेडर द्वारा किए गए दो गोलों की मदद से 2016 के रियो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाली अर्जेटीना की टीम को बाहर का रास्ता दिखाया। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामना जर्मनी से ही होगा।
Published: 01 Aug 2021, 11:46 AM IST
रविवार को बाकी के दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले भी खेले जाने हैं। एक में भारत का सामना ब्रिटेन से होगा जबकि दूसरे में स्पेन का सामना बेल्जियम से होगा।
Published: 01 Aug 2021, 11:46 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 01 Aug 2021, 11:46 AM IST