टोक्यो ओलिंपिक में भारत की महिला हॉकी टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड को 1-0 से हराकर अपनी उम्मीदें जिंदा रखी है। आपको बता दें, ये जीत भारत को चौथे क्वार्टर में मिली। मैच में जब आखिरी के 3 मिनट बचे थे तो भारत के लिए ये गोल रानी रामपाल के स्टिक से निकला। इस जीत के साथ भारत के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं।
पहले 3 क्वार्टर तक गोल दागने की दोनों टीमों की हर कोशिश नाकाम हुई। आपको बता दें, भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 14 पेनाल्टी कॉर्नर गंवाए। लेकिन, आखिरकार मैच जब अपने आखिर के 3 मिनट में था तो अनुभवी रानी रामपाल ने गोल दागकर टीम को विजय दिला दी।
जीत आयरलैंड के लिए भी जरूरी थी। इस लिए आखिरी लम्हों में जब रानी रामपाल ने गोल दागा तो आयरलैंड की टीम बौखला गई। और उसने भारतीय गोलपोस्ट पर धावा बोल दिया। इस कोशिश में उसने अपने गोलकीपर को भी लगा दिया। लेकिन, गोल करने के उसके सारे हथकंडों को नाकाम कर दिया।
आपको बता दें, अब भारतीय महिला हॉकी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अपना अगला ग्रुप मैच शनिवार को साउथ अफ्रीका से जीतना होगा। साथ ही ये भी दुआ करनी होगी कि आयरलैंड अपना आखिरी ग्रुप मैच हार जाए। अगर ऐसा हुआ तो भारत का क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined