टोक्यो में चल रहे खेलों के महाकुंभ ओलिंपिक का आधा सफर खत्म हो गया है। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो अब तक देश ने इस आधे सफर में सिर्फ 2 ही मेडल पक्के किए हैं। एक मीराबाई चानू ने देश को सिल्वर मेडल दिलाया, तो वहीं बॉक्सिंग में महिला मुक्केबाज लवलीना भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। जहां एक मेडल पक्का है।
Published: undefined
इन सबके बीच भारत अभी भी कई मेडल अपने नाम कर सकता है। जिसमें आज का दिन यानी 31 जुलाई का दिन बेहद अहम माना जा रहा है। आपको बता दें, आज भारत कई ऐसे खेलों में शिरकत करता दिखेगा, जिनमें मेडल की उम्मीदें बढ़ सकती है। आज भारत आर्चरी, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, हॉकी, शूटिंग, सेलिंग जैसे खेल में शिरकत करेगा। इसके अलावा एथलेटिक्स में भी भारतीय खिलाड़ियों का जोर देखने को मिल सकता है। हालांकि, जिन 3 खेल इवेंट से आज भारत को मेडल की उम्मीदें है वो बैडमिंटन, आर्चरी और शूटिंग होंगी।
Published: undefined
मेंस आर्चरी में भारत के अतानु दास मेंस सिंगल्स में अपना प्री क्वार्टर मैच खेलने उतरेंगे, जिसमें उनका मुकाबला जापान के तीरंदाज से होगा। इसके बाद इस इवेंट का क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल भी खेला जाएगा। मेंस सिंगल्स के अलावा तीरंदाजी के मेंस टीम इवेंट के मुकाबले भी होंगे। इसके अलावा महिलाओं के बैडमिंटन सिंगल्स में सभी की निगाहें पीवी सिंधु पर भी होंगी, जो अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलती दिखेंगी।
Published: undefined
वहीं शूटिंग में महिलाओं के 50 मीटर 3 पोजीशन के इवेंट होंगे, जिसमें अंजुम मौदगिल और तेजस्विनी सावंत पर सभी की निगाहें होंगी। इसके अलावा मुक्केबाजी में भारत के मेंस बॉक्सर अमित पंघाल भी रिंग के अंदर अपना जलवा दिखा सकते हैं। वहीं भारत की महिला हॉकी टीम को अगर क्वार्टर फाइनल में पहुंचना है तो आज उसे साउथ अफ्रीका को हर हाल में हराना होगा। इसके अलावा इस बात की भी दुआ करनी होगी कि आयरलैंड अपना आखिरी ग्रुप मैच हार जाए।
Published: undefined
मेंस इंडिवीजुएल क्वॉर्टरफाइनल- अतनु दास बनाम टी. फुरुकावा (जापान)- 7:16 Am
सेमीफाइनल- 11:15 Am
मेडल राउंड- 1:00 Pm
विमेंस डिस्कस थ्रो ग्रुप बी- कमलप्रीत कौर- 7:25 Am
मेंस लॉन्ग जंप- एम श्रीशंकर- 3:40 Pm
सेलिंग- 49er रेस 10- गणपति केलापंडा, वरुण ठक्कर
राउंड ऑफ 16: अमित पंघाल बनाम वाय. मार्टिनेज (कोलंबिया)- 7:30 Am
क्वॉर्टरफाइनल: पूजा रानी बनाम ली कियान (चीन)- 3:36 Pm
भारतीय महिला टीम बनाम साउथ अफ्रीका- 8:45 Am
क्वॉलीफिकेशन: 50 मीटर राइफल 3- तेजस्विनी सावंत, अंजुम मुद्गिल- 8:30 Am
फाइनल- 12:30 Pm
विमेंस सिंगल्स सेमीफाइनल- पीवी सिंधु बनाम ताई जू यिंग- 2:30 Pm
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined