टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिये 5 अगस्त का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। गुरूवार को भारती की झोली में एक रजत और एक कांस्य पदक आया। पहले भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच कर 41 साल का सूखा खत्म किया और बॉन्ज मेडल जीता, वहीं दूसरी ओर रेसलर रवि दहिया ने सिल्वर मेडल हासिल किया। अब सभी की नजरें आज होने वाले महिला हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल पर टिकी हैं। भारतीय टीम ने क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था।
इसके साथ हगी आज सभी की नजरें पहलवान बजरंग पूनिया पर भी रहेंगी। उन्होंने पिछले की सालों में जबरदस्त खेल दिखाया है। उनके अलावा सीमा बिसला भी कल अंतिम 8 के मुकाबले में बाउट में उतरेंगी। आपको बता दें, टोक्यो ओलंपिक 2020 में 5 अगस्त को पुरुष हॉकी टीम और रवि दहिया ने भारत की झोली में दो और मेडल डाले। मीराबाई चानू, पीवी सिंधु और लवलीना के पदक के साथ भारत अभी तक इस खेलों के महाकुंभ में 5 मेडल अपने नाम कर चुका है। 6 अगस्त को अब महिला हॉकी टीम के साथ कुश्ती में बजरंग पुनिया से मेडल की आस रहेगी।
महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक गोल्ड मेडल मैच - दोपहर 1 बजे (प्रियंका गोस्वामी, भावना जाट)
पुरुषों की 4x400 मीटर रिले हीट 2 - अमोज जैकब, नागनाथन पांडी, अरोकिया राजीव, निरमा नूह टॉम, मोहम्मद अनस - 5:07 PM
भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन - सुबह 7 बजे से
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 65 किग्रा, RO-16, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल - सुबह 8 बजे शुरू (बजरंग पुनिया)
महिला फ्रीस्टाइल 50 किग्रा, RO-16, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल - सुबह 8 बजे (सीमा बिस्ला)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined