भारत की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। दीपिका ने युमेनोशीमा फाइनल फील्ड में आयोजित 1/8 एलिमिनेशन राउंड के मुकाबले में आरओसी की केनिया पेरोवा को 6-5 से हराया।
Published: 30 Jul 2021, 8:27 AM IST
दीपिका ने पहला सेट 28-25 से जीत कर 2-0 की लेड ले ली लेकिन पेरोवा ने दूसरा सेट 27-26 से अपने नाम कर स्कोर 2-2 कर दिया। इसके बाद दीपिका ने दूसरा सेट 28-27 से जीत 4-2 की लीड ले ली लेकिन पेरोवा ने अगले सेट में उन्हें बराबरी पर रोकते हुए स्कोर 5-3 कर दिया।
Published: 30 Jul 2021, 8:27 AM IST
फिर पेरोवा ने पांचवां सेट 28-25 से जीत स्कोर 5-5 कर दिया। इसके बाद शूट ऑफ प्वाइंट का आयोजन हुआ, जिसमें दीपिका ने 7 के मुकाबले 10 का स्कोर हासिल कर मैच 6-5 से अपने नाम कर लिया। क्वार्टर फाइनल में दीपिका का सामना दक्षिण कोरिया सैन एन से होगा यह मुकाबला शुक्रवार को ही खेला जाएगा।
Published: 30 Jul 2021, 8:27 AM IST
वहीं, निशानेबाजी में भारत के लिए मेडल की उम्मीद खत्म होती हुई दिख रही है। 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के क्वालीफिकेशन और रैपिड राउंड में मनु भाकर ने कुल 582 प्वाइंट्स स्कोर किए और वह 11वें पायदान पर रहीं। टॉप 8 खिलाड़ियों को ही फाइनल में जगह मिलती है। अपना पहला ओलंपिक खेल रही मनु भाकर का सफर खत्म हो गया है।
Published: 30 Jul 2021, 8:27 AM IST
भारत की महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर बाथ को लाइटवेट कटेगरी के राउंड ऑफ-16 मुकाबले में हार मिली। कोकूगिकान एरेना में सिमरनजीत का सामना थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंडी से था। सिमरनजीत यह मैच 0-5 से ओहार गईं। इस तरह ओलंपिक में उनका सफर यहीं समाप्त हो गया। भारत के लिए पूजा रानी और लवलीना बोर्गोहेन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। लंदन ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली दिग्गज एमसी मैरीकोम हालांकि बाहर हो चुकी हैं।
Published: 30 Jul 2021, 8:27 AM IST
भारत के एमपी जबीर एथलेटिक्स की 400 मीटर स्पर्धा में आगे का सफर नहीं तय कर सके हैं। शुक्रवार को ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित इवेंट के हीट में जबीर आगे बढ़ने योग्य समय नहीं प्राप्त कर सके। वह राउंड-1 के हीट नम्बर-5 में 50.77 सेकेंड समय के साथ सात धावकों के बीच सातवें स्थान पर रहे। इस इवेंट के पांच हीट आयोजित हुए, जिनमें से हर हीट से चार एथलीटों ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया है।
Published: 30 Jul 2021, 8:27 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Jul 2021, 8:27 AM IST