टोक्यो ओलंपिक 2020 का 7वां दिन भारतीय एथलीट्स के लिए अच्छा रहा। पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-11 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय तीरंदाज अतनु दास ने 2 बार के ओलंपिक चैंपियन जिन्ह्येक ओह को हराते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सतीश कुमार ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराते क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
हांलाकि 2016 रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट इनग्रिट वैलेंसिया ने मैरी कॉम को प्री क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में हराया, जिसके बाद मैरीकॉम का सफर यहीं खत्म हो गया। आपको बता दें, अभी कर मीराबाई चानू ही भारत को एक पदक दिलाने में सफल रही। भारत की झोली में अभी तक सिर्फ एक ही पदक आया है ऐसे में देश को अभी भी भारतीय खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं। इसी उम्मीद को बरकरार रखने के लिए टोक्यो ओलंपिक में आज बैडमिंटन, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग आदि में खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे।
7:25 AM- मेंस 400 मीटर हर्डल हीट्स- जाबीर एम पल्लीयलिल
3:10 PM- विमेंस 100 मीटर हीट्स - दुती चंद
5:30 PM- 4x400m मिक्स्ड रिले (हीट) – (सार्थक भांबरी, एलेक्स एंटनी, रेवती वीरामनी, सुभा वेंकटेसन, धनलक्ष्मी शेखर)
8:18 AM- विमेंस लाइटवेट राउंड ऑफ 16- सिमरनजीत कौर बनाम सुदापॉर्न सीसौंदी
8:48 AM- विमेंस वेल्टरवेट क्वॉर्टरफाइनल- लवलीना बोर्गोहैन बनाम चेन नीन-चीन
8:35 AM- विमेंस लेजर रेडियल (race 9, 10)
8:35 AM- मेंस 49er (race 7, 8, 9)
8:15 AM- विमेंस- भारत बनाम आयरलैंड
3 PM- मेंस- भारत बनाम जापान
12 PM- विमेंस सिंग्ल्स राउंड ऑफ 16 - पीवी सिंधू
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined