खेल

खेल: भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा और हॉकी में भारत ने मलेशिया को 8-1 से रौंदा

राजनीतिक बदलाव के बीच खालिद महमूद ने बीसीबी निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है और भारत ने मलेशिया को 8-1 से हराया, एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के सेमीफाइनल पहुंचा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

राजनीतिक बदलाव के बीच खालिद महमूद ने बीसीबी निदेशक पद से दिया इस्तीफा: रिपोर्ट

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान खालिद महमूद ने बुधवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। गाजी अशरफ हुसैन को हराने के बाद 2013 में पहली बार निदेशक के रूप में चुने गए महमूद ने इस भूमिका में लगातार तीन कार्यकाल दिए। हालाँकि, देश में राजनीतिक बदलाव के कारण उनका नवीनतम कार्यकाल छोटा कर दिया गया। राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव की गूंज पूरे बीसीबी में सुनाई दी, जिसके कारण महमूद को इस्तीफा देना पड़ा। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ये बदलाव बीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजमुल हसन के अपने पद से हटने के बाद भी आए हैं, जिससे बोर्ड के भीतर व्यापक बदलाव शुरू हो गए हैं। अपने पूरे कार्यकाल के दौरान महमूद ने बांग्लादेश क्रिकेट में उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्होंने देश की युवा प्रतिभाओं के विकास की देखरेख करते हुए कई वर्षों तक बीसीबी की खेल विकास समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।

उनके नेतृत्व में सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बांग्लादेश की अंडर-19 टीम का 2020 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतना था। एक निदेशक के रूप में अपनी भूमिका से परे, महमूद ने कई अवसरों पर बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य कोच और टीम मैनेजर के रूप में भी काम किया। महमूद का इस्तीफा बोर्ड के सदस्यों के व्यापक पलायन का हिस्सा है, जिसमें जलाल यूनुस, शफीउल आलम चौधरी और नईमुर रहमान सहित कई अन्य निदेशक भी पद छोड़ रहे हैं।

Published: undefined

भारत ने मलेशिया को 8-1 से हराया, एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के सेमीफाइनल पहुंचा

गत चैम्पियन भारत ने बुधवार को यहां हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट में मलेशिया को 8-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। राज कुमार पाल ने तीसरे, 25वें और 33वें मिनट में तीन गोल दागे जबकि अराईजीत सिंह हुंडल ने छठे और 39वें मिनट में दो गोल किये। जुगराज सिंह ने सातवें, हरमनप्रीत सिंह ने 22वें और उत्तम सिंह ने 40वें मिनट में एक एक गोल दागे।

मलेशिया के लिए अखिमुल्लाह अनुवर ने 34वें मिनट में एक गोल किया। भारत अभी तीन जीत से नौ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है। छह टीम का टूर्नामेंट राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जा रहा है और शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें 16 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल में जगह बनायेंगी जबकि 17 सितंबर को फाइनल खेला जायेगा।

Published: undefined

इंग्लैंड पर जीत के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों का टेस्ट रैंकिंग में भी धमाल

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में तीसरे टेस्ट में आठ विकेट से मिली शानदार जीत के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छह श्रीलंकाई खिलाड़ियों को बंपर बढ़त मिली। श्रीलंका की इस जीत का श्रेय कप्तान धनंजय डी सिल्वा, ऑलराउंडर कामिन्दु मेंडिस और सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका को जाता है। टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका के लिए 69 रन की शानदार पारी खेलने वाले डि सिल्वा ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर जगह बनाते हुए करियर की नई सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की है। मेंडिस छह पायदान की छलांग लगाकर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि निसंका ने इंग्लैंड के खिलाफ 64 और नाबाद 127 रन बनाने के बाद 42 पायदान की छलांग लगाकर 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में श्रीलंका के तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो ओवल में पांच विकेट लेने के बाद 13 पायदान की छलांग लगाकर 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टीम के साथी लाहिरू कुमारा (10 पायदान ऊपर 32वें स्थान पर) और मिलन रत्नायके (26 पायदान ऊपर 84वें स्थान पर) ने भी बड़ी छलांग लगाई है।

इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ओवल में सिर्फ 13 और 12 रन बनाने के बावजूद अपने शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। उनके साथी हैरी ब्रूक उसी मैच में 19 और तीन रन बनाने के बाद सात पायदान नीचे 12वें स्थान पर आ गए हैं। कार्यवाहक कप्तान ओली पोप पहली पारी में शतक बनाने के बाद सात पायदान की बढ़त बनाते हुए 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि विकेटकीपर जेमी स्मिथ दूसरी पारी में तेज अर्धशतक बनाने के बाद छह पायदान की बढ़त के साथ 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की स्कॉटलैंड पर 3-0 की जीत के बाद टी20 रैंकिंग में कप्तान मिचेल मार्श (दो पायदान की बढ़त के साथ17वें स्थान पर) और कीपर जोश (28 पायदान की बढ़त के साथ 23वें स्थान पर) ने बल्लेबाजों की सूची में बढ़त हासिल की है। लेग स्पिनर एडम जम्पा गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि स्कॉटलैंड के ब्रैडली करी 20 स्थान ऊपर चढ़कर 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Published: undefined

मैकुलम के नेतृत्व में बटलर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे : मोईन

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम लिमिटेड ओवर में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाएंगे। मैकुलम पिछले दो वर्षों से इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच हैं और मैथ्यू मॉट के बाद अगले साल जनवरी से टी20 और वनडे टीम के भी मुख्य कोच के तौर पर काम करेंगे।

मोईन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, "मुझे लगता है कि ब्रेंडन टीम में शानदार ऊर्जा लाते हैं और उन जैसा कोच टीम के साथ होगा तो यह मजेदार होने वाला है। जोस के पास बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग, कप्तानी के साथ बहुत जिम्मेदारी है। ब्रेंडन इस दबाव को कम कर देंगे और वह मैदान में बटलर को फ्री होकर खेलने की आजादी देंगे।"

इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी20 मैच खेलने वाले मोईन ने बटलर के उप-कप्तान के रूप में काम किया, जब इयोन मोर्गन ने संन्यास लिया था। उन्हें उम्मीद है कि इंग्लैंड की टीम में कई संभावित नाम सामने आएंगे जो बटलर के लिए बेहतरीन उप-कप्तान हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथम्प्टन में शुरू होने वाले टी20 मैचों के लिए बटलर की अनुपस्थिति में फिल साल्ट पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे।

मोईन ने कहा, "मुझे लगता है कि समय के साथ बटलर को यह समझ में आ जाएगा। जाहिर है कि इस समय उनके पास सैम करन और ऐसे खिलाड़ी हैं जो नेतृत्व कर सकते हैं। कभी-कभी उप-कप्तान के रूप में आप बहुत अधिक बात कर सकते हैं और बहुत अधिक सलाह दे सकते हैं। कभी-कभी, मैं पीछे देखता हूं और सोचता हूं कि मैंने ऐसा किया। जोस सभी को ऐसा महसूस कराएगा कि वे आकर उनसे बात कर सकते हैं। ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जो भविष्य में कप्तान बन सकते हैं।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined