खेल

खेल: भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के बीच इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास और T20 में बाबर ने बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने टी-20 फॉर्मेट में बड़ा कीर्तिमान स्‍थापित किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने 18 वर्ष के घरेलू करियर के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। टिम पेन ने क्वींसलैंड के खिलाफ तस्मानिया के मार्श शेफील्ड शील्ड मैच की समाप्ति के बाद यह घोषणा की। पेन ने 2018 से 2021 तक ऑस्ट्रेलिया की 23 टेस्टों में कप्तानी की। उन्होंने कुल 35 टेस्ट खेले। वह ऑस्ट्रेलिया के 46वें टेस्ट कप्तान बने जब स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका के 2018 दौरे के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2021 में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जब यह पता चला था कि उन्होंने 2017 में क्रिकेट तस्मानिया की कर्मचारी को आपत्तिजनक संदेश भेजे थे।

पेन ने 2005 में पदार्पण करने के बाद से 18 वर्षों तक तस्मानिया का प्रतिनिधित्व किया और 153 प्रथम श्रेणी मैच खेले। उनके आखिरी मुकाबले में तस्मानिया और क्वींसलैंड के कप्तान होबार्ट में चौथे दिन चायकाल पर मैच समाप्त करने को तैयार हो गए। 38 वर्षीय पेन ने अपने करियर का समापन 154 प्रथम श्रेणी मैचों के साथ किया जिसमें 35 टेस्ट और तस्मानिया के लिए 95 शेफील्ड शील्ड मैच शामिल थे। पेन ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्डस में अपना पदार्पण किया था। उन्होंने टेस्ट मैचों में 32.63 के औसत से 1534 रन बनाये और विकेट के पीछे 157 शिकार किये। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 वनडे भी खेले।

Published: undefined

T20 में बाबर आजम ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, गेल-कोहली को भी छोड़ा पीछे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने टी-20 फॉर्मेट में बड़ा कीर्तिमान स्‍थापित किया है। दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ पहले एलिमिनेटर मैच में शानदार बल्लेबाजी कर एक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है। बाबर आजम टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें PSL में उन्होंने इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 39 गेंदों में 10 चौके की मदद से 64 रन बनाकर यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने सबसे तेज 9 हजार रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है। दरअसल क्रिस गेल ने 249 पारियों में 9000 रन बनाए थे तो वहीं बाबर आजम ने सिर्फ 245 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है। वहीं बाबर आजम और क्रिस गेल के बाद इस लिस्ट में विराट कोहली (271), डेविड वार्नर (273) और एरोन फिंच का नाम मौजूद है।

Published: undefined

फोटो: IANS

अगस्त में टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी भारतीय टीम

आयरलैंड अगस्त में तीन टी20आई मैचों के लिए भारत की मेजबानी करेगा। साथ ही 50 ओवर के विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए मई में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सुपर लीग के अंतर्गत एक वनडे सीरीज भी खेलेगा। यदि वनडे सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ आयरलैंड 3-0 से जीत जाता है तो यह उनके लिए सुपर लीग में आठवां स्थान हासिल करने के लिए पर्याप्त हो सकता है। इसके बाद आयरलैंड की टीम जि़म्बाब्वे में क्वालीफायर खेले बिना अक्तूबर में भारत में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

क्रिकेट आयरलैंड ने कहा है कि उस व़क्त डबलिन या बेलफास्ट की तुलना में चेम्सफॉर्ड में बेहतर मौसम की संभावना है। आयरलैंड बांग्लादेश के खिलाफ 9 मई, 12 और 14 मई को वहीं तीन वनडे मैच खेलेगा। क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वॉरेन ड्यूट्रोम ने कहा, "हमें क्वालीफाई करने के लिए तीन मैच खेलने और जीतने की जरूरत है। इसी कारण से हम यह वनडे सीरीज खेलेंगे, जो एकदिवसीय वनडे सुपर लीग का हिस्सा हैं। कुल मिलाकर हमारे पास वनडे विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने का अच्छा मौका रहेगा।" एसेक्स के मुख्य कार्यकारी जॉन स्टीफेंसन ने कहा, "हम पुरुषों की वनडे मैचों की इस सीरीज के लिए आयरलैंड और बांग्लादेश की मेजबानी करने के लिए अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हैं।" क्लाउड काउंटी ग्राउंड का अंतर्राष्ट्रीय पक्षों के मंचन का एक लंबा इतिहास रहा है और हमें दोनों पक्षों के लिए एक महत्वपूर्ण सीरीज में मेजबान स्थल के रूप में चुने जाने पर गर्व है। हम चेम्सफोर्ड में समर्थकों का स्वागत करने और हमारे स्थानीय लोगों के साथ शामिल होने के लिए एक यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।"

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे स्क्वॉड का ऐलान

जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 21 मार्च से हरारे में खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बता दें जिम्बाब्वे ने इस सीरीज के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। बता दें यह सीरीज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए रेयान बर्ल और सिकंदर रजा जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिससे जिम्बाब्वे की टीम को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा जिम्बाब्वे यह श्रृंखला जीतने के लिए उत्सुक होगा और विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने की भी कोशिश करेगा। बता दें रेयान बर्ल और सिकंदर रजा के अलावा, सीन विलियम्स, तेंडाई चतारा और ब्लेसिंग मुजारबानी, गैरी बैलेंस, इनोसेंट काइया, वेलिंगटन मसकदजा और रिचर्ड नगारवा भी जिम्बाब्वे टीम का हिस्सा हैं।

नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वॉड:

गैरी बैलेंस, रेयान बर्ल, तेंदाई चतारा, एर्विन क्रेग (कप्तान), इवांस ब्रैडली, काया इनोसेंट, मदांडे क्लाइव, मधेवीरे वेस्ले , मरुमनी तडिवनाशे, मसकद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुजरबानी ब्लेसिंग, नगारवा रिचर्ड, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined