खेल

IOA के साथ-साथ भारत सरकार को भी इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए; विनेश की अयोग्यता पर सुनील गावस्कर

गावस्कर ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ-साथ भारत सरकार को भी इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा वजन वर्ग के फाइनल से पहले थोड़ा अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि भारत को इसका कड़ा विरोध दर्ज करना चाहिए।

विनेश को 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण फाइनल में भाग लेने से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

Published: undefined

गावस्कर ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ-साथ भारत सरकार को भी इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे यह भी लगता है कि यह सबसे अनुचित है। मुझे उम्मीद है कि अधिकारी इस पर ध्यान देंगे कहा और इस पर कड़ा विरोध दर्ज करेंगे क्योंकि यह शुरुआती दौर का मुकाबला नहीं है।’’

Published: undefined

गावस्कर ने कहा,‘‘हम पदक दौर की बात कर रहे हैं और इसलिए भारत में किसी को भी इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए फिर चाहे वह ओलंपिक संघ हो या भारत सरकार।’’

भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘वास्तव में हमें इस पूरे मामले का पूरी दृढ़ता के साथ कड़ा विरोध करना चाहिए।’’

गावस्कर ने इसके साथ ही अन्य खिलाड़ियों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील की।

उन्होंने कहा,‘‘यह निश्चित रूप से पूरे भारतीय दल के लिए निराशाजनक है लेकिन यही वह जगह है जहां खिलाड़ी हर तरह की बाधा के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खुद को प्रेरित करते हैं।’’

Published: undefined

गावस्कर ने कहा,,‘‘खेल का मतलब आसान काम नहीं होता फिर चाहे वह क्रिकेट हो या फुटबॉल। इसमें आपको छोटी-छोटी बाधाओं का सामना करना पड़ता है। आपको उन्हें दूर करके पदक हासिल करने के लिए प्रयास करने होंगे।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined