खेल

खेल की 5 बड़ी खबरें: कोरोना से लड़ाई में टेबल टेनिस फेडरेशन ने भी की मदद और वार्नर ने मुंडवाया अपना सिर 

टेबल टेनिस फेडरेशन यानी टीटीएफआई ने मंगलवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में कोरोना के खिलाफ जंग के लिए 5 लाख रुपये डोनेट किए हैं और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों के समर्थन में सिर मुंडवा दिया है।

फोटो:  सोशल मीडिया
फोटो:  सोशल मीडिया 

टीटीएफआई ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में 5 लाख रुपये का योगदान दिया

टेबल टेनिस फेडरेशन यानी टीटीएफआई ने मंगलवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में कोरोना के खिलाफ जंग के लिए 5 लाख रुपये डोनेट किए हैं। टीटीएफआई ने एक बयान में कहा, "टीटीएफआई ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये का योगदान करने का फैसला किया।" उन्होंने कहा, "भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को राशि के लिए एक चेक भेजा गया था, जिसने सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (NSF) को निधि में योगदान देने का अनुरोध किया था," बयान में कहा गया है कि टीटीएफआई के अध्यक्ष और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी पर्याप्त राशि का भुगतान किया है, जिसे महासंघ द्वारा पीएम के राहत कोष में भेजा जाएगा।

Published: undefined

कोविड-19 कर्मचारियों के समर्थन में वार्नर ने मुंडवाया अपना सिर

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में पूरी मुस्तैदी से डटे हुए कर्मचारियों के समर्थन में उनका आभार प्रकट करने के लिए अपना सिर शेव किया है। वार्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपना सिर शेव करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, " कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में जो लोग सबसे आगे आकर इससे लड़ रहे हैं उनके सम्मान में मैं अपना सिर शेव कर रहा हूं। मुझे याद आता है कि पिछली बार जब मैंने ऐसा किया था तो मेरा डेब्यू था। आपको यह पसंद आया या नहीं।"

Published: undefined

कोविड-19 : भाला फेंक एथलीट नीरज ने दान किए 3 लाख रुपये

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में केंद्र और हरियाणा राज्य राहत कोष में तीन लाख रुपये का दान दिया है। नीरज ने ट्वीट करते हुए लिखा, " मैंने पीएम राहत कोष में दो लाख और हरियाणा कोविड राहत कोष में एक लाख रुपये का दान दिया है। मुझे उम्मीद है कि हम अपनी क्षमता अनुसार इस समय कोविड-19 से देश की लड़ाई में मदद करेंगे। " तुर्की से लौटने के बाद नीरज इस समय पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्था में आइसोलेशन में अलग रह रहे हैं।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

अब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का समय बढ़ा देना चाहिए: मिस्बाह

कोविड-19 महामारी के कारण सारी क्रिकेट गतिविधियां बंद हो गई हैं और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम बाधित हो गया है। ऐसे में पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के समय को बढ़ाने का सुझाव दिया। मिस्बाह ने मंगलवार को मीडिया से वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी टीमों को चैम्पियनशिप में बराबरी का मौका दिया जाना चाहिए, भले ही मैच का कार्यक्रम फिर से बनाना पड़े।’उन्होंने कहा, ‘जब भी क्रिकेट शुरू हो, सभी टीमों को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेलने के लिए बराबर मौका मिलना चाहिए। टूर्नामेंट 2021 के आगे तक बढ़ा देना चाहिए।’ तय कार्यक्रम के अनुसार शुरुआती विश्व चैम्पियनशिप 2019 से 2021 तक चलेगी।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

चेंग्दू यूनिवर्सिटी गेम्स-2021 की तारीखों में बदलाव

अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी खेल महासंघ (एफआईएसयू) ने टोक्यो ओलम्पिक की नई तारीखों का समर्थन किया है लेकिन साथ ही चेंग्दू यूनिवर्सिटी गेम्स-2021 की तारीखों में सिर्फ दो दिन का बदलाव किया है कहा है कि यह खेल अगले साल गर्मियों में ही होंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एफआईएसयू की वेबसाइट पर चेंग्दू-2021 की तारीखों में बदलाव किया गया है। यह खेल पहले 16-27 अगस्त 2021 के बीच होने थे अब यह खेल 18 से 29 अगस्त के बीच खेले जाएंगे।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined