नामीबिया द्वारा श्रीलंका पर 55 रन की शानदार जीत के साथ टी20 विश्व कप की शुरूआत के ठीक 24 घंटे बाद, स्कॉटलैंड ने सोमवार को टूर्नामेंट में एक और बड़ी उलटफेर करते हुए दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रनों से हरा दिया। सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से ने नाबाद 66 रन बनाया और शानदार प्रदर्शन किया। स्कॉटलैंड को 160/5 रन पर पहुंचाने में उन्होंने मदद की। बाएं हाथ के स्पिनर मार्क वॉट ने अपने शानदार 3/12 के साथ गेंदबाजी प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए 18.3 ओवर में वेस्टइंडीज को 118 रनों पर ऑलआउट कर दिया।
Published: undefined
स्कॉटलैंड के लिए 42 रन की जीत ठीक एक साल बाद आई, जब उन्होंने ओमान के अल अमीरात में 2021 टी20 विश्व कप के अपने पहले दौर के मैच में बांग्लादेश को छह रनों से हराया और इस साल केवल दो टी20 मैच खेलने के दम पर चल रहे टूर्नामेंट में प्रवेश किया।
बैटिंग में कमाल दिखाने के बाद स्कॉटलैंड के स्पिनरों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाजों की एक न चली। स्पिनर मार्क वाट और माइकल लीस्क ने मिलकर विंडीज की आधी टीम को पवेलियन लौटाया है। मार्क वाट ने 3 और लीस ने 2 विकेट लिए है। मैच में 161 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 118 रनों पर ही सिमट गई और 42 रनों से हारकर टूर्नामेंट की शुरुआत की है।
संक्षिप्त स्कोर :
स्कॉटलैंड 20 ओवर में 160/5 (जॉर्ज मुन्से नाबाद 66, कैलम मैकलियोड 23, जेसन होल्डर 2/14, अल्जारी जोसेफ 2/28, मार्क वाट 3/12, माइकल लीस्क 2/14)।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined