खेल

खेल की 5 बड़ी खबरें: T20 रैंकिंग के टॉप 10 में कोहली-राहुल और बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हुए ये खिलाड़ी

आईसीसी टी 20 रैंकिंग में के एल लोकेश और विराट कोहली ही भारत के दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टॉप 10 में जगह बना पाये हैं और आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और सीन एबॉट भारत के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंड डे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

टी-20 रैंकिंग : राहुल नंबर-3 पर कायम, इस स्थान पर पहुंचे कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ओर से जारी ताजा विश्व रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान पर ऊपर उठते हुए सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि लोकेश तीसरे पायदान पर बरकरार हैं। कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 में 134 रन बनाए थे। वहीं, राहुल ने तीन पारियों में 81 रन बनाए थे और भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज जीती थी। इस बीच, न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट और तेज गेंदबाज टिम साउदी करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड के डेविड मलान टॉप पर बैठे हुए हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। सिफर्ट 24 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर नौवें और साउदी गेंदबाजों की सूची में 13वें से सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। सिफर्ट पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में मैन आफ द मैच रहे थे, जबकि साउदी ने छह विकेट लिए थे। गेंदबाजों की लिस्ट में अफगानिस्तान के राशिद खान पहले, उनके टीम साथी मुजीब उर रहमान दूसरे और इंग्लैंड के आदिल राशिद तीसरे नंबर पर है। टॉप-10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज मौजूद नहीं है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हुए वार्नर, एबॉट

आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और सीन एबॉट भारत के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंड डे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। यह दोनों सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम के साथ जुडेंगे। वार्नर की ग्रोइन की चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है। वह इसी कारण पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। उन्हें यह चोट वनडे सीरीज में लगी थी। वहीं एबॉट को अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया-ए से खेलते हुए पिंडली में चोट लगी थी।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को एक बयान में कहा, "वार्नर और एबॉट ने सिडनी में टीम की बायो सिक्योर हब के बाहर अपनी चोटों पर काम किया। दोनों में से कोई भी खिलाड़ी एनएसडब्ल्यू हेल्थ द्वारा बताई गई हॉटस्पॉट में नहीं है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बायो-सिक्योरटी प्रोटोकॉल्स दोनों खिलाड़ियों को दोबारा टीम में शामिल होने की इजाजत नहीं देते हैं।"

विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप: इन तीन भारतीय खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण

तीन भारतीय खिलाड़ियों ने फिडे ऑनलाइन विश्व युवा और कैडेट रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक पक्के कर लिए हैं। महिला अंतर्राष्ट्रीय मास्टर रक्षिता रवि ने लड़कियों के अंडर-16 वर्ग में, गुकेश ने लड़कों के अंडर-14 वर्ग में और सरीन ने अंडर-18 वर्ग के फाइनल में स्वर्ण पदक जीते। अंडर 10 वर्ग में भारत के मृणमय राजखोवा सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सरीन ने अंडर 18 वर्ग के फाइनल में आर्मेनिया के ग्रैंडमास्टर शांट सर्जिस्यान को हराकर खिताब जीता। रक्षिता ने चीन की सोंग यूशिन को मात दी, जबकि गुकेश ने लड़कों के अंडर 14 वर्ग में वोलोदर मुरजिन को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

नाराज बेदी ने डीडीसीए से कहा, अरुण जेटली स्टेडियम के स्टैंड से मेरा नाम हटाएं

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से कहा है कि वह फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के स्टैंड पर लगी पट्टिका से उनका नाम हटा दे। दो साल पहले ही कोटला स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम बेदी के नाम पर रखा गया था। बेदी ने 70 के दशक में दिल्ली को दो बार रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाया था। साथ ही उन्होंने डीडीसीए की सदस्यता छोड़ने का भी फैसला किया है।

बेदी का यह फैसला डीडीसीए के उस फैसले के बाद आया, जिसके मुताबिक, अरुण जेटली स्टेडियम में पूर्व डीडीसीए अध्यक्ष अरुण जेटली की प्रतिमा लगाई जाएगी। उनके बेटे रोहन जेटली इस समय डीडीसीए के अध्यक्ष हैं। उनके पिता की 68वीं वर्षगांठ पर उनकी प्रतिमा स्टेडियम में लगाई जाएगी। बेदी ने इसे एक कारण बताया है।

इटली सेरी-ए: जुवेंतस को मिली 2020-21 सीजन की पहली हार

इटली सेरी-ए में एलियांज स्टेडियम में खेले गए फुटबॉल मैच में फियोरेंटिना ने मौजूदा विजेता जुवेंतस को 3-0 से हरा दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंगलवार रात को खेले गए मैच से पहले जुवेंतस की टीम अजेय थी। उसने छह मैच जीते थे, जबकि छह मैच ड्रॉ रहे थे। यह जुवेंतस की इस सीजन की पहली हार है। मेहमान टीम ने तीसरे मिनट में ही बढ़त ले ली थी। फ्रैंक रिबेरी के पास पर डुसान व्लाहोविक ने गोल किया। 18वें मिनट में जुवेंतस को एक और झटका लग गया।

जुआन कुआड्राडो को लाल कार्ड मिला। पहले हाफ का अंत मेहमान टीम ने बढ़त के साथ किया। दूसरे हाफ में 56वें मिनट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गोल तो किया लेकिन वह ऑफ साइड करार दे दिया गया। दूसरा गोल एलेक्स सेंड्रो ने 76वें मिनट में किया जो आत्मघाती गोल था। पांच मिनट बाद मार्टिन कासेरेस ने गोल कर फियोरेंटिनो की जीत पक्की कर दी। मंगलवार को ही एक अन्य मैच में जूनियार मेसियास के दो गोल के दम पर क्रोटोने ने पारमा को 2-1 से हरा दिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined