आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर-2 पर पहुंच गए हैं। स्मिथ ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए थे जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 92 रन बनाए थे। चोटिल होने के कारण वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए थे। एशेज में उनके तीन पारियों में अब तक 378 रन हो गए हैं।
एक साल तक क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद स्मिथ अब भारतीय कप्तान विराट कोहली से मात्र नौ अंक पीछे हैं। स्मिथ के 913 अंक हो गए हैं जबकि कोहली 922 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम हैं। चेतेश्वर पुजारा नंबर चार पर कायम हैं।
Published: undefined
स्मिथ के टीम साथी ट्रेविस हेड 18वें और मार्नस लाबुशाने 16वे नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा और कैमरून बेनक्राफ्ट को क्रमश : चार, पांच और पांच स्थानों का नुकसान हुआ है।
इस बीच, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 1232 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने चार स्थान ऊपर चढ़कर आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। करुणारत्ने सात साल के टेस्ट करियर में पहली बार टॉप-10 में पहुंचे हैं।
गेंदबाजी की सूची में टेस्ट में पदार्पण करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर 83वें नंबर पहुंच गए हैं।
Published: undefined
भारत की जूनियर लड़कियों ने सर्बिया के वरबास में आयोजित तीसरे नेशंस कप में कुल चार स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। भारत को टूर्नामेंट में दूसरा स्थान मिला। इसके अलावा 48 किलोग्राम भारवर्ग में रूस की ऐलना ट्रेमासोवा को 5-0 से मात देने वाली भारत की तमन्ना टूर्नामेंट में 'सर्वश्रेष्ठ विदेशी मुक्केबाज' चुनी गई हैं।
भारत को अन्य तीन स्वर्ण पदक 57 किलोग्राम भारवर्ग में अम्बेशोरी देवी, 60 किलोग्राम भारवर्ग में प्रीति दहिया और 66 किलोग्राम भारवर्ग में प्रियंका ने दिलाए।
Published: undefined
अम्बेशोरी देवी ने स्वीडन की डुना सिपेल को और प्रीति ने यूक्रेन की क्रिस्टिना कार्तासेवारे को समान स्कोर 3-2 से मात दे स्वर्ण जीता। वहीं प्रियंका ने रूस की ओल्गा पेट्राश्को को 5-0 से हरा जीत हासिल की।
50 किलोग्राम भारवर्ग में अंजू देवी, 52 किलोग्राम भारवर्ग में सिमरन वर्मा, 75 किलोग्राम भारवर्ग में मानषी दलाल और 80 किलोग्राम भारवर्ग में रूस की मारिया प्रोस्कुनोवा को रजत पदक मिले।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined