आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए थे। आस्ट्रेलिया ने पहले ही यह मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हो, लेकिन स्मिथ अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। स्मिथ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में केवल चार रन ही बना पाए थे।
अपने इस प्रदर्शन से नाखुश होकर स्मिथ ने खुद को एक अनोखी सजा दी है। अपने इस खराब प्रदर्शन की सजा के तौर पर उन्होंने ब्रिस्बेन के स्टेडियम से टीम के होटल तक की करीब तीन किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय की।
Published: undefined
स्मिथ ने पत्रकारों से कहा, "जब मैं रन नहीं बना पाता हूं तो हमेशा अपने आप को सजा देता हूं। मैच में रन स्कोर करने और शतक पूरा करने पर जिस तरह से मैं खुद को चॉकलेट बार के रूप में इनाम देता हूं, उसी तरह रन नहीं बना पाने पर मैं अपने आप को सजा भी देता हूं।"
Published: undefined
दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज ने कहा, "इसलिए हां, अगर मैं रन नहीं बना पाता हूं तो मैं हमेशा दौड़ना पसंद करता हूं, जिम जाना पसंद करता हूं या फिर कुछ ऐसा करता हूं, जिससे मैं खुद को सजा दे सकूं।"
आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से एडिलेड में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिन-रात टेस्ट मैच होगा।
Published: undefined
पूरे विश्व के क्रिकेट प्रशंसक सोशल मीडिया पर आस्ट्रेलिया के दिवगांत क्रिकेटर फिल ह्यूज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं जिनकी 2014 में 25 साल की उम्र में सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी।
मौजूदा समय में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की धुरी स्टीव स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर ह्यूज की तस्वीर पोस्ट कर लिखा है, "भाई तुम्हारी याद आती है, 408।"
Published: undefined
स्मिथ की इस पोस्ट को 148 बार रीट्वीट किया गया जबकि दो हजार लाइक्स मिले हैं। ट्विटर पर हैशटैग 63 नॉट आउट ट्रेंड कर रहा है।
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा संदेश लिखा है, "मैं हर दिन आपके बारे में सोचता हूं, लेकिन इस सप्ताह ज्यादा सोच रहा हूं। काश आप यहां होते।"
Published: undefined
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने हैशटैग63 के साथ लिखा है, "आप हमेशा हमारे दिलों में रहोगे।"
Published: undefined
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा, "ह्यूज का जाना क्रिकेट का नुकसान था। उनके लोगों के साथ हमेशा मेरी संवेदनाएं रहेंगी।"
Published: undefined
एक प्रशंसक ने लिखा, "पांच साल होने के बाद भी हमें याद है, आप हमेशा 63 नॉट आउट के तौर पर याद किए जाओगे। क्रिकेट ने ह्यूज को खो दिया हो लेकिन वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।"
Published: undefined
एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "पांच साल पहले एक युवा वो करते हुए दुनिया छोड़कर चला गया था जिसे वो सबसे ज्यादा प्यार करता था।"
ह्यूज को आस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलते हुए सिर पर गेंद लग गई थी। वह हेलमेट पहने थे लेकिन गेंद ऐसी जगह लगी थी जो हेलमेट से बाहर थी। उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ और वो दो दिन बाद दुनिया छोड़ गए।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined